India News(इंडिया न्यूज), Reason Behind Aamir Khan’s 200 Crore Film Floped, आमिर खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अलग ही रुतबा मिला है। उन्हें बड़े सुपरस्टार्स की श्रेणी में गिना जाता है, और साथ ही उन्हें “मिस्टर परफेक्शनिस्ट” के नाम से भी पुकारा जाता है। आमिर ने अपने करियर में कई उत्कृष्ट फिल्में और भूमिकाएं निभाई हैं, और उन्हें फिल्म मेकिंग, प्रमोशन्स, और मार्केटिंग में भी माहिर माना जाता है। हालांकि, उनके करियर में पिछले कुछ सालों में दो फिल्में आईं हैं जिन्होंने एक्टर को चुनौती दी है। वह फिल्में थीं ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’।
मोना सिंह ने इस मामले पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, “जब आप लोगों की नजरों में आने लग जाते हैं और लोग आपको रिकगनाइज करने लग जाते हैं, तो वे आपकी तरफ इस वजह से देखने लगते हैं कि आप कोई पर्टिकुलर कैरेक्टर प्ले कर सकते हैं।” उन्होंने जस्सी के किरदार में अपनी प्रदर्शन को इस तरह से प्रस्तुत किया कि लोग उससे जुड़े।
वे यह भी बताती हैं कि जब ‘लाल सिंह चड्ढा’ ओटीटी में रिलीज हुई, तब कोरोना काल में जब लोगों ने अपने परिवार वालों को खोया तो कई लोग उन्हें उस कैरेक्टर से जुड़ा महसूस किया। मोना सिंह ने अपने किरदार को सभी ने पसंद किया।
फिल्म के बारे में बात करते हुए लाल सिंह चड्ढा कहते – “मैं इसपर बहुत खास उदाहरण देने जा रहा हूं. मौजूदा समय में मुझे जितने भी काम मिल रहे हैं लाल सिंह चड्ढा फिल्म की वजह से ही मिल रहे हैं. भले ही फिल्म अच्छी कमाई नहीं कर सकी लेकिन मुझे इस फिल्म की वजह से और भी काम मिला. एक एक्टर के तौर पर मैं कहूं तो टैलेंट कभी भी वेस्ट नहीं होता है. भले ही फिल्म थिएटर पर नहीं चली लेकिन जब ये फिल्म ओटीटी पर आई तो इसे खूब देखा गया. लेकिन सच तो यही है कि ये फिल्म करने के बाद ही मुझे और अवसर मिल पाए.”
India News (इंडिया न्यूज),Weather Update: राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड का लोगों को अभी…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर थाना इलाके में 1 आश्रम के 89…
Today Rashifal of 22 December 2024: 22 दिसंबर 2024 का दिन राशियों के लिए मिश्रित…
India News (इंडिया न्यूज),Electricity Privatization UP: पूर्वांचल और दक्षिणांचल को PPP मॉडल पर देने का…
India News (इंडिया न्यूज),Ratnesh Sada On Tejashwi Yadav: बिहार के कैमुर पहुंचे मद्य निषेध मंत्री…
India News (इंडिया न्यूज़),Gwalior Boy Drone Invention: MP के ग्वालियर में सिंधिया स्कूल के 1…