India News (इंडिया न्यूज़), Urfi Javed , दिल्ली: सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर उर्फी जावेद उन सिलेबस में से है जो किसी भी मुद्दे या किसी इंसान के बारे में बोलने से बिल्कुल झिझकती नहीं है। उर्फी अक्सर अपने बेबाक अंदाज की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। कई बार इस वजह से उन्हें ट्रॉल का भी शिकार होना पड़ता है। हालांकि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। हाल ही में उर्फी ने एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद कपूर को लेकर ऐसी स्टेटमेंट दी थी। जिसे सुनकर एक्टर भी हैरान हो गए थे। हालांकि शाहिद से ज्यादा उनकी पत्नी मीरा राजपूत हैरान हुई थी।
शाहिद कपूर से शादी कर चुकी हूं- उर्फी
बता दे कि उर्फी ने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान पूछे गए सवाल पर की क्या वह ऐसा कुछ सोचती है कि उनके मन में हो और वह सच नहीं। इस सवाल के जवाब में उर्फी कहते हैं कि मैं शाहिद कपूर से शादी कर चुकी हूं अपने ख्यालों में। जिसके बास उनके इस जवाब को सुनकर होस्ट भी हंसने लगते हैं।
मुझे किसी विदेशी से ही शादी करनी होगी -उर्फी
उर्फी से पूछे गए सवाल पर की क्या वह किसी को डेट कर रही है। उसके जवाब में उर्फी कहती हैं की देखो यार इंस्टाग्राम पर कौन से पोस्ट चल रहे हैं, किसी की शादी हो रही है, कोई प्रपोज की फोटो डाल रहा है, तो कोई प्रेगनेंसी की। अगर मेरा होगा तो मैं इंस्टाग्राम पर डालूंगी। लेकिन यार मिलता ही नहीं है ना, साथ ही वह एक बार यह भी कहती है कि सारे भारत के लोग मेरे भाई बहन है तो मुझे किसी विदेशी से ही शादी करनी होगी।
प्रेगनेंसी पर उर्फी की सोच
बातचीत के दौरान उर्फी आगे कहती है, कि देखो मैं तो शादी से पहले प्रेग्नेंट हो जाऊंगी मैं जैसे ही रिलेशनशिप में आऊंगी तो लड़के से कहूंगी चलो कुछ तूफानी करेंगे पहले प्रेगनेंसी के अनाउंसमेंट करेंगे फिर शादी लेकिन फिर बात नहीं आती है कि लड़का ही नहीं मिल रहा।
ये भी पढ़े –
- इंजीनियर्स डे पर अक्षय कुमार ने शेयर की जसवन्त सिंह गिल की तस्वीर, कहा ‘कभी सोच भी नहीं सकता..
- “मैं अपने ही नाम से बर्बाद हो गया हूं, मेरा नाम करण कश्यप होता तो..” Karan Johar ने क्यों कही ये बात ?