India News (इंडिया न्यूज़), Gadar 2 success bash, दिल्ली: सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 की सक्सेस पार्टी में बॉलीवुड के सभी सितारे मौजूद थे। यह ब्लॉकबस्टर फिल्म अब 500 करोड़ की कमाई तक पहुंचने वाली है। बीती रात मुंबई में सक्सेस पार्टी को आयोजित किया गया था। जिसकी वीडियो लगातार वायरल हो रही है।
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की वीडियो हुई वायरल
वैसे तो पार्टी की कई वीडियो वायरल हो रही है लेकिन सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर देखी जा रही है। वीडियो में देखा जा रहा है कि दोनों पार्टी से बाहर निकलते वक्त एक दूसरे को गले लगा रहे हैं। इस दौरान कार्तिक के साथ कृति सेनन भी मौजूद थी। सारा ने कृति को गले लगाया बाय बोला इसके बाद वह कार्तिक के साथ भी यही करती हैं।
लोगों के आए कमेंट
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैन एक्स रूममेट कपल को साथ में देखकर चौक गया है और वीडियो पर लगातार तरह-तरह की कॉमेंट्स आ रहे हैं। बता दे की लव आज कल की शूटिंग के दौरान सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की अफेयर की खबरें सामने आई थी, लेकिन कुछ समय बाद ही कहा जा रहा था कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। यहां तक की दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो तक कर दिया था। वह इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग आशंका जाता रहे हैं कि दोनों की बीच सब ठीक हो गया।
ये भी पढे़: