India News (इंडिया न्यूज),Badshah Found This Strange Fan In Toilet: द ग्रेट इंडियन कपिल शो के इस बार के एपिसोड में सिंगिंग सेंसेशन आने वाले हैं। कपिल शर्मा ने अपकमिंग एपिसोड में रैप इंडस्ट्री के स्टार बादशाह को इनवाइट किया है। नेटफ्लिक्स ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें कपिल शर्मा तीन फेमस रैपर्स के साथ कॉमेडी का तड़का लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो में इस बार बादशाह के साथ-साथ रैपर डिवाइन और करण औजला भी नजर आएंगे। प्रोमो में तीनों कई मजेदार किस्से सुनाते हुए नजर आए।
शो पर रैपर लगाएंगे कॉमेडी का तड़का
द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया प्रोमो आते ही वायरल हो रहा है। प्रोमो को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा, “काम 25 हो या 50, सब छोड़ दो, क्योंकि इस शनिवार, रैप इंडस्ट्री के कोहिनूर्स बादशाह, डिवाइन और करण औजला आ रहे हैं स्टेज पर आग लगाने।” प्रोमो की शुरुआत बादशाह, करण औजला और डिवाइन के गाने के साथ होती है। इसके बाद कपिल शर्मा करण औजला के गाने “शेख” को लेकर चुटकी लेते हैं।
करण औजला की जमकर खींची टांग
दरअसल, मशहूर एक्टर शेख गाने की शूटिंग करण औजला ने टाइगर के साथ की गई थी। ऐसे में कॉमेडियन कपिल ने उनसे सवाल करते हुए कहा- “करण ने शेख गाने की म्यूजिक वीडियो में रियल टाइगर के साथ काम किया है, आपको डर नहीं लगा?” इसपर करण ने कहा, डर लगा पर मैं भागने के लिए भी तैयार था। फिर चुटकी लेते हुए कपिल ने करण से पूछा- “आपको वैसे सच्ची में लगता है कि आप भाग सकते थे उसके आगे?”
क्या हुआ जब बादशाह को टॉयलेट में मिला ऐसा फैन
कपिल शर्मा फिर बादशाह से भी एक मजेदार सवाल पूछते हैं। वे बादशाह से कहते हैं कि फैंस आपसे प्यार करते हैं। क्या कभी किसी फैन ने अजीब सी जगह पर फोटो की फरमाइश की है? इसपर बादशाह ने जवाब दिया, “टॉयलेट में।” इस पर करण औजला बादशाह के जवाब पर ऐसा कमेंट करते हैं कि सबकी हंसी छूट जाती है।