इंडिया न्यूज़,दिल्ली(Raveena Tandon Padma Shri):  रवीना टंडन 90 के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। शुरूआती फिल्मी करियर रवीना का बेहद शानदार रहा है। उनकी डेब्यू फिल्म ही हिट साबित हुई थी, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर के नवोदित कलाकार के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। रवीना ने दिलवाले, अंदाज़ अपना अपना, दुल्हे राजा, आंटी नंबर 1, अनारी नंबर 1 अन्य जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। हाल ही में रवीना ने केजीएफ: चैप्टर 2 में अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीता।

बता दें, 74वें गणतंत्र दिवस पर पद्म अवॉर्ड लिस्ट में खूबसूरत अभिनेत्री रवीना टंडन का नाम भी शामिल है। रवीना ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान बताया की जब उनको कॉल करके बताया गया कि उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया है तो उनका पहला रिएक्शन था, ‘क्या, मुझे पद्म श्री मिला है?’ रवीना को  इस पर यकीन ही नहीं हो रहा था। अवॉर्ड को लेकर रवीना का कहना है की, ‘मैं क्या कहूं? मैं बहुत सम्मानित और आभारी महसूस कर रही हूं दरअसल, यह सब लोगों के प्यार के कारण हो सका है। मैं लम्बे समय से इंडस्ट्री का हिस्सा हूं और सभी ने मुझे मौका दिया, अच्छे काम करने के अवसर दिए, मैं बिल्कुल भी इस सम्मान की उम्मीद नहीं कर रही थी मैं समझ नहीं पा रही हूं कि कैसे इस पर रिएक्ट करूं।’

Also Read: सिनेमाघरों में हिट, आईएमडीबी रेटिंग में पिटी पठान