India News (इंडिया न्यूज़), 72 Hoorain Review, दिल्ली: 72 हूरें फिल्म जब से बड़े पर्दे पर आने की बात हुई है तब से ही फिल्म को लेकर कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है। फिल्म के अदंर धर्म, दोस्ती, गुस्सा और पागलपन को दिखाया गया है। फिल्म में दिखाया गया है, धर्म के नाम पर लोगों को बहकाना और उन्हें 72 हूरें, जन्नत जैसे सुनहरें सपने दिखाते हुए टेररिज्म के जाल में फंसाना और फिर जाल में फंसाकर भारत पर आतंकवादी हमले करवाना। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक संजय पूरन सिंह चौहान की फिल्म ’72 हूरें’ कुछ समाजकंटकों के बहकावें में आकर धर्म के नाम पर अधर्म करने वालों को आईना दिखाने का काम करती है बनाया हैं।
फिल्म की कहानी के अदंर हाकिम यानी की पवन मल्होत्रा और साकिब यानी की आमिर बशीर को दिखाया गया है। फिल्म की शुरुआत होती हैं अमेरिका के स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के हाथ पर लटकने वाले हाकिम से, एक मौलाना की बातों में आकर ये दो अधेड़ उम्र के बंदे जन्नत और 72 हूरों के लालच में आकर पाकिस्तान से भारत आ जाते हैं। एक तरफ धर्म और जिहाद की बातें करने वाले हाकिम की घिनौनी नजर इस बात की हकीकत बयां करती हैं कि न तो उनके इरादें पाक है न ही उनकी नियत। मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया पर अल्लाह का नाम लेकर ये दोनों आत्मघाती हमलावर यानी की सुसाइड बॉम्बर बम का विस्फोट कराते हैं।
वहीं फिल्म की कहानी मरने के बाद शुरू होता है, हाकिम और साकिब का 72 हूरों को पाने का सफर क्या उनकी रूह जन्नत तक पहुंच पाती हैं, क्या उन्हें 72 हूरें मिलती हैं, क्या मौलवी के प्रवचन के अनुसार इन आतंकियों को लेने के लिए अल्लाह के फरिश्ते आते हैं, ये जानने के लिए आपको थिएटर में ‘72 हूरें’ देखनी होगी।
ये भी पढ़े: ये जवानी है दीवानी की एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म, शेयर की तस्वीर
Coffee's Side Effects On Kidney: कॉफी का उपयोग दुनियाभर में एनर्जी बूस्टर के रूप में…
India News (इंडिया न्यूज),Lawrence Bishnoi: उत्तर प्रदेश के मशहूर यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी को भी लॉरेंस…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Education: बिहार के सुपौल जिले से एक चौंकाने वाली घटना…
Facts About Mahabharat: श्रीकृष्ण ने हनुमान जी को शांत करने के लिए उन्हें आवाज दी।
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वेंकट दत्ता साई से शादी कर ली…