India News (इंडिया न्यूज़), Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani, दिल्ली: करण जौहर द्वारा डायरेक्ट की गई रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट साथ नज़र आए हैं। फिल्म के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में फैंस उनको लेकर हर एक छोटी सी छोटी डिटेल्स जानना चाहते हैं। जिसके अंदर स्टार कास्ट की फीस भी शामिल हैं।
कौन-कौन आया फिल्मी नजर
अगर फिल्म की स्टार कास्ट की बात की जाए तो करण जौहर द्वारा डायरेक्ट की गई यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। जिसके अंदर धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को देखा जाएगा, वही इसमें हर एक स्टारकास्ट को अपनी काबिलियत के ऊपर फीस दी गई हैं।
क्या है सिंह रणवीर सिंह की फिल्म में फीस
रणवीर के करिदार रॉकी रंधावा के लुक को दर्शक बेहद पसंद कर रहें है। टीज़र रिलीज़ होने के बाद से ही उनकी आकर्षक, भड़कीली पोशाकें चर्चा का विषय बनी हुई हैं। वहीं फैंस रणवीर के साथ आलिया भट्ट के शानदार केमिस्ट्री को बड़े पर्दे पर देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते! इसके साथ ही रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि, रॉकी के किरदार में रणवीर सिंह की फीस 25 करोड़ है!
क्या है आलिया भट्ट की फिल्म में फीस
आलिया भट्ट ने खूबसूरत रानी चटर्जी का किरदार निभाया है। उनकी शानदार साड़ियाँ 2000 के दशक की शुरुआती केजेओ फिल्मों की ओजी वाइब को वापस ला रही हैं। पूरें टीज़र में आलिया को रोमांस से मेलोड्रामा में बदलते हुए देखा जा सकता है। वहीं कथित तौर पर वह फीमेल लीड के रूप में फिल्म के अदंर दिख रही है, जिसके लिए उन्हें 10 करोड़ रुपये मिल रहें हैं।
धर्मेंद्र की एक्टिंग से कमाए उन्होंने इतनी रकम
धर्मेंद्र पाजी रॉकी के दादा का किरदार निभा रहे हैं। अनुभवी अभिनेता को अपनी जिंदादिली और बुद्धिमत्ता से बड़े पर्दे पर शोभा बढ़ाते देखना वास्तव में सुखद अनुभव है। उन्होंने फिल्म के लिए कथित तौर पर 1.5 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
जया बच्चन ने भी फीस में सभी को चुकाया
जया बच्चन रॉकी की दादी की भूमिका में नजर आ रही है। टीज़र में उनका सख्त लुक वाकई रील जोड़ी के लिए परेशानी का सबब बन गया है। फिल्म के लिए कथित तौर पर जया बच्चन की फीस 1 करोड़ है।
जया बच्चन और शबाना आजमी को रखा गया इक्वल
अनुभवी अभिनेत्री शबाना आजमी रानी की दादी की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना के पात्रों के साथ ‘अतीत के रोमांस’ के कोण की ओर इशारा करते प्रतीत होते हैं। इश फिल्म के लिए शबाना आजमी ने कथित तौर पर 1 करोड़ लिए हैं।
ये भी पढ़े: प्रभास को नहीं हुआ आदिपुरुष के फ्लॉप होने का असर, फिर में करोड़ों के बजट वाली फिल्म