India News (इंडिया न्यूज), Taha Shah Badusha Ran After Karan Johar’s Car: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी से कई सेलेब्स पॉपुलर हो गए हैं। उसमें से एक ताहा शाह बदुश्शा भी है। ताहा ने फिल्म लव का द एंड से साल 2011 में श्रद्धा कपूर के साथ डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें वो फेम नहीं मिल पाया था जिसकी उम्मीद उन्हें थी। ताहा को अपने करियर में लंबे समय के बाद पॉपुलैरिटी मिली, वो भी हीरामंडी से। ताहा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि एक बार ऑडिशन के लिए वो करण जौहर की कार के पीछे भागे थे।
एक मीडिया इंटरव्यू में ताहा शाह बदुश्शा ने बताया कि, ‘वह एक बार ऑडिशन के लिए करण जौहर की कार के पीछे भागे थे। ताहा ने यह भी बताया कि फिल्ममेकर ने उन्हें नोटिस कर लिया था और अपनी कार रोकी थी। इतना ही नहीं, पानी भी ऑफर किया गया था। साथ ही, अगले दिन फिल्म “गिप्पी” के लिए उन्हें ऑडिशन के लिए भी बुलाया गया था। हालांकि, धर्मा प्रोडक्शन भी ताहा के करियर को उस ऊचांई पर नहीं पहुंचा पाया था।’
रिलीज से पहले ही ‘कल्कि 2898’ का ट्रेलर हुआ लीक, सोशल मीडिया पर गरमाये फैंस-IndiaNews
बरखा में किया था काम
ताहा ने बाद में साल 2015 में फिल्म “बरखा” की थी, जो कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। उसके बाद वह कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की “बार बार देखो” में नजर आए थे, लेकिन इससे भी उनके करियर को बूस्ट नहीं मिला था। उसके बाद ताहा परेशान हो गए थे, उस समय उनकी मां उनकी सपोर्टर बनी थीं। ताहा की मां चाहती थीं कि उनका बेटा हार्ड वर्क करे और गिवअप ना करें।
IND VS PAK: भारत के खिलाफ पाकिस्तान की हार के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, देखें-Indianews
हीरामंडी की बात करें तो नेटफ्लिक्स पर 1 मई को रिलीज हुई थी। इस सीरीज में ताहा शाह के साथ मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सेगल, संजीदा शेख, शेखर सुमन, अध्य्यन सुमन, फरदीन खान अहम रोल निभाते नजर आए थे। ताहा की एक्टिंग को “हीरामंडी” में काफी पसंद किया गया है। इस सीरीज ने उनके करियर को बूस्ट किया है।