India News (इंडिया न्यूज), Shahrukh Khan Last Wish Before His Death: सदियों से बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज कर रहे शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए जनता का प्यार और दीवानगी ऐसी है कि आज तक कोई दूसरा एक्टर इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाया है। किंग खान का नाम देश से लेकर विदेश तक मशहूर है। उन्होंने फिल्मों में ऐसे-ऐसे रोल किए हैं जिससे वो लीजेंड बन गए। लेकिन अब शाहरूख खान एक बार फिर खबरों में आ गए हैं।

बताया गया कि शाहरुख खान को रायपुर से एक धमकी भरा फोन आया है। जानकारी के अनुसार, मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और एक टीम छत्तीसगढ़ की राजधानी पहुंच गई है, जहां से कथित तौर पर फैजान नाम के एक युवक ने फोन किया था। फैजान की लोकेशन का पता एक सक्रिय फोन नंबर के जरिए लगाया गया। अब इसके बाद सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक बयान वायरल हो रहा है। दरअसल, हाल ही में शाहरुख खान ने उनकी मौत पर जो कहा है, उसे सुनकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी।

शाहरुख खान ने जाहिर की अपनी आखिरी इच्छा

आपको बता दें कि एक्टर शाहरुख खान ने लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के यूट्यूब चैनल पर बात की, जिसमें उन्होंने बताया कि आखिरी सांस के वक्त वो क्या करना चाहेंगे। शाहरुख खान की रगों में एक्टिंग इतनी गहराई से समाई हुई है कि वो आखिरी सांस तक भी एक्टिंग करना चाहेंगे।

Shah Rukh Khan को जान से मारने की धमकी, सलमान खान के बाद अब बादशाह को फोन पर कही गईं ये बाते (indianews.in)

जब उनसे इंटरव्यू में पूछा गया कि आप हमेशा एक्टिंग करना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा, “क्या मैं हमेशा एक्टिंग करूंगा? हां, जब तक मैं मर नहीं जाता.. तब तक। मेरा सपना है कि कोई कहे ‘एक्शन’ और फिर मैं मर जाऊं। वो कहे ‘कट’ और फिर मैं कभी न उठूं। वो कहे ‘अब यह (सीन) खत्म हो गया है, प्लीज (उठो)?’ मैं तब तक नहीं कहूंगा, जब तक आप सब यह नहीं कह देते कि यह ठीक है, जब तक आप सब यह नहीं कह देते कि यह मेरे लिए ठीक है। हां, बिल्कुल, मैं हमेशा एक्टिंग से प्यार करता रहूंगा।” हाल ही में शाहरुख खान को स्विट्जरलैंड में आयोजित लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

Suniel Shetty को एक्शन सीन के दौरान बुरी तरह हुए घायल, पसलियों में आई चोट, हालत गंभीर (indianews.in)

शाहरूख खान का वर्कफ्रंट

शाहरूख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो किंग खान की आने वाली फिल्म ‘किंग’ है, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान उनके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी। फिल्म के 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है। वहीं, 2023 की तीन बड़ी फिल्में पठान, जवान और डंकी ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर किंग खान के नाम का डंका बजा दिया था।