India News ( इंडिया न्यूज़ ) Salman Khan marriage: शाहरुख खान और सलमान खान की दोस्ती बॉलीवुड में सबसे पॉपुलर दोस्तियों में से एक है। जब दोनों एक्टर एक-दूसरे से कई दिनों से बात नहीं कर रहे थे तब भी दोनों ने एक-दूसरे का सपोर्ट किया था। तो आज हम आपको इनकी दोस्ता का एक जबरदस्त किस्सा बताने वाले है। बता दें ये किस्सा सलमान खान की शादी से जुड़ा है और ये आज की बात नहीं सालों से लोग यही पूछ रहे हैं कि आखिर कर सलमान की शादी कब होगी? लोग आज भी हैरान हैं कि सलमान खान की शादी क्यों नहीं हो रही है। क्या है इसकी वजह…
सलमान शादी ने सुनाया किस्सा
सलमान खान ने एपिसोड एक दफा अपनी शादी से जुड़ा एक किस्सा सुनाया, जिसमें रानी मुखर्जी और शाह रुख खान गेस्ट बनकर आए थे। बता दें, सलमान खान ने शो में कहा कि सबका उनसे एक ही सवाल करते रहते है कि वे शादी कब करेंगे। एक बार तो शाहरुख खान भी उनकी शादी के पीछे पड़ गए थे। एक बार शाहरुख खान ने दोस्त सलमान की शादी करवाने की कोशिश की थी। इस चक्कर में वह एक एक्ट्रेस के पास सलमान खान का रिश्ता लेकर पहुंच गए थे। जब सलमान ने इसका खुलासा अपने शो ‘दस का दम’ में किया था।
रानी मुखर्जी ने कही ये बात
इसके बाद रानी मुखर्जी ने शाहरुख से कहा कि मुझे लगता है कि आपको ही हक है पूछने का क्योंकि आप सलमान के पुराने दोस्त हो। इतना सुनकर शाहरुख हंसने लगे और बोले कि लेकिन बताऊं इसका जो बिहेवियर है ना वो ठीक नहीं है।
ये भी पढ़ें – Ananya on Aditya wedding: रूमर्ड बॉयफ्रेंड की वायरल शादी के वीडियो पर अनन्या पांडे ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात