India News (इंडिया न्यूज़), What Happens to Expensive Dresses by Worn Actors, दिल्ली: आज कल फिल्में सौ करोड़ ही नहीं बल्कि हजार करोड़ का बिजनेस कर रही हैं, अब ऐसे में फिल्मों को बनाने का खर्च भी बढ़ रहा है। फिल्म में भव्य सेट और खूबसूरत यूनिक कॉस्ट्यूम भी इस्तेमाल हो रहें हैं और इसके साथ ही स्टार्स की फीस भी बढ़ रही है। अगर फिल्म बड़ी बजट की है तो इसे बनाने में 400 से 500 करोड़ तक का खर्च भी आ रहा है। इस फिल्म को भव्य बनाने के लिए स्टार्स के कॉस्ट्यूम्स पर भी जमकर खर्चा होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन महंगे-महंगे कपड़ों का फिल्म की शूटिंग के बाद क्या किया जाता है, जाने इसके पीछे का पूरा सच।
आपको बते दें कि कुछ फिल्में यादगार और ऐतिहासिक होती हैं, इन फिल्मों के किरदार के साथ ही उनके कपड़े भी काफी फेमस हो जाते हैं। ऐसे में इन कपड़ों की नीलामी कर दी जाती है और लोग लाखों खर्च कर इन्हें खरीदते हैं। फिल्म ‘देवदास’ (Devdas) में आपको माधुरी दीक्षित का वो हरे रंग वाला लहंगा तो याद ही होगा, बताया गया कि उस लहंगे को 3 करोड़ रुपए में बेचा गया था।
वहीं, सलमान खान का वो तौलिया, जिससे वो फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में हुक स्टेप करते हैं, वो 1 लाख 45 हजार में बिका था।
एक फिल्म के कपड़ों को दोबारा दूसरी फिल्म में इस्तेमाल भी किया जाता है। मिक्स मैच करने प्रोडक्शन हाउस के लोग इसे इस्तेमाल कर लेते हैं। लेकिन, लीड एक्टर्स को इन्हें नहीं दिया जाता, लेकिन छोटे-मोटे किरदारों या बैकग्राउंड डांसर को इन्हें पहनाया जाता है।
बताया गया कि फिल्म ‘बंटी और बबली’ का ‘कजरारे’ सॉन्ग वाला ऐश्वर्या राय का लहंगा, फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ के एक गाने में बैकग्राउंड डांसर को दे दिया गया था। कुछ प्रोडक्शन हाउस कपड़ों को ऑर्डर पर लेते हैं और फिर शूटिंग शेड्यूल खत्म होने के बाद उन्हें वापस कर दिया जाता है। टीवी सीरियल्स में भी ऐसा किया जाता है।
India News (इंडिया न्यूज),Govt School Exam Time Table: सरकारी स्कूलों के लिए एनुअल एग्जाम का…
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi Adityanath : महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारी पूरी…
Gautam Buddh: भगवान बुद्ध के शरीर के अवशेषों के आठ हिस्सों पर बने स्तूपों को…
Kumar Vishwas: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने…
Blood Clotting in Veins: इन दिनों दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही…
जानकारों का मानना है कि अमेरिका का कर्ज ऐसे समय बढ़ रहा है जबकि उसकी…