मैं रहूं या ना रहूं ये देश रहना चाहिए’…पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के इसी सपने को बड़े पर्दे पर उतारने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. निर्देशक रवि जाधव जल्द ही उल्लेख एनपी की किताब ‘द अनटोल्ड वाजपेयी: पॉलिटिशियन एंड पैराडॉक्स’ पर आधारित एक फिल्म लाने वाले हैं। इस फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले पंकज त्रिपाठी का नाम फाइनल किया गया है. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री की बायोपिक ‘मैं रहूं या ना रहूं ये देश रहना चाहिए- अटल’ में पंकज त्रिपाठी को अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में देखा जाएगा।
इस बायोपिक की अनाउंसमेंट इसी साल 28 जून में कर दी गई थी। पर , उस वक़्त फिल्म में स्टारकास्ट कौन होगा इसकी जानकारी को पब्लिक नहीं किया गया था। लेकिन अब मेकर्स ने न केवल फिल्म में पंकज त्रिपाठी को लीड रोल में लेने का ऐलान किया है, बल्कि फिल्म की रिलीज डेट से जुड़ी जानकारी भी शेयर की है। बताया जा रहा है कि रवि जाधव के निर्देशन में बनने वाली ये फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज हो सकती है.
पंकज त्रिपाठी ने इस दौरान कहा कि “ऐसे मानवीय राजनेता को पर्दे पर चित्रित करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। वह न केवल एक राजनेता थे, बल्कि उससे कहीं अधिक, वह एक उत्कृष्ट लेखक और एक प्रसिद्ध कवि थे। उन महान पुरुष के नक्शे कदम पर चलना मेरे जैसे अभिनेता के लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं है।”
वहीं निर्देशक रवि जाधव कहते हैं, “एक निर्देशक के रूप में मैं डायरेक्ट करने के लिए अटलजी की कहानी से बेहतर कोई और कहानी नहीं मांग सकता। सबसे बड़ी बात ये है कि अटलजी की कहानी को स्क्रीन पर लाने के लिए मेरा साथ पंकज त्रिपाठी जैसे एक अनुकरणीय अभिनेता दे रहे हैं।उन्होंने उम्मीद जताई है कि मैं लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा।”
अब दर्शकों को अटल बिहारी वाजपेयी की इस आगामी बायोपिक का इंतज़ार है, अगले साल की आखिर तक आ सकती है.
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…