India News (इंडिया न्यूज), Sonakshi Sinha Wedding Updates: इन दिनों बॉलीवुड के गलियारों में सिर्फ एक ही खबर आग की तरह फैली हुई है और वो हैं सिन्हा खानदान की बेटी की शादी की खबरे। जी हाँ….! आपने सही फ़रमाया सोनाक्षी सिन्हा शत्रुघन सिन्हा की एकलौती बेटी जिनकी शादी की खबरे लगतार सामने आ रही हैं।
अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड को जहीर इकबाल को एक्ट्रेस काफी लम्बे समय से डेट कर रही हैं जिसके बाद अब दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया हैं। साथ ही उनकी शादी इसी महीने होने की खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं। इस बीच सोनाक्षी के वेडिंग ड्रेस को लेकर एक जानकारी सामने आई है जिसे सुनते ही आप भी एक्साइटेड हो जायेंगे।
शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं एक्ट्रेस
हालाँकि अब तक सोनाक्षी सिन्हा या जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) में से किसी ने भी अपनी शादी की खबरों को लेकर कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट पास नहीं किया हैं लेकिन ये तो बॉलीवुड एक्टर्स की पुरानी बात हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने इतना जरूर कहा है कि, ‘उनकी शादी किसी और का काम नहीं है।’ साथ ही ‘दूसरा यह उनकी च्वाइस है, इसलिए लोगों को इतना परेशान होने की जरूरत नहीं है।’ और बस फिर क्या था इस बीच एक्ट्रेस का वो स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर और भी तेज़ी से वायरल हो रहा है, जब उन्होंने अपनी वेडिंग ड्रेस की च्वाइस पर बात की थी।
शादी में इस तरह ड्रेसप होंगी सोनाक्षी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कभी सोनाक्षी ने खुद ही कहा था कि वह जब भी शादी करेंगी, तो क्लासिक रेड लहंगा ही पहनना पसंद करेंगी जोकि शादी का सबसे ऑथेंटिक रंग माना जाता हैं। इसी के साथ मीडिया की स्टोरी में सोनाक्षी और जहीर के वेडिंग फंक्शन के बारे में भी बताया गया है जोकि फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा हैं।
इस दिन से शुरू होगा सिन्हा परिवार में जश्न
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की तैयारी 22 जून से शुरू होंगी। कपल एक इंटीमेट सेरेमनी में शादी करेगा जोकि देखने लायक होने वाला हैं। इसके अंतर्गत इसमें सिर्फ फैमिली और फ्रेंड्स के अलावा किसी और को न्योता नहीं दिया जाएगा। साथ ही ये भी कहा गया है कि एक्ट्रेस की शादी की तैयारी काफी लंबे समय से हो रही थी, लेकिन चुनाव के कारण फैमिली को थोड़ा रुके रहना पड़ गया थी।