India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss New Host , दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के बाद अब इसके फैंस बिग बॉस 17 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शो के होस्ट सलमान खान बिग बॉस 17 का पहला प्रोमो शूट कर चुके हैं। और उम्मीद लगाई जा रही है कि गणेश चतुर्थी तक इसका प्रोमो औन ऐअर भी हो जाएगा। और 22 अक्टूबर की जगह अब ये शो 15 अक्टूबर को शुरू हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देश के सबसे बड़े रियलिटी शो के सीजन में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट के लिस्ट भी जारी हो चुकी है।
बता दे कि बिग बॉस 17 का यह पूरा सीजन सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे, अपने बीजी शूटिंग शेड्यूल के चलते सलमान हर हफ्ते शो होस्ट करेंगे। उनकी टीम की तरफ से पहले ही यह मैसेज बिग बॉस की टीम को पहुंचाया जा चुका है। और मार्क्स भी इस चैलेंज के लिए तैयार है। दरअसल सलमान नवंबर से करण जौहर की अनटाइटल्ड फिल्म के लिए शूटिंग करने वाले हैं। इस फिल्म के साथ-साथ नो एंट्री में एंट्री और टाइगर 3 का भी काम शुरू होने वाला है। यही वजह है कि इस साल बिग बॉस को सलमान खान की डेट के साथ एडजस्ट करना पड़ेगा।
सलमान खान बिग बॉस का ग्रैंड प्रीमियर और ग्रैंड फिनाले के लिए शूट करेंगे इसके अलावा उनकी शूटिंग मुंबई में हुई तो वह अपनी शूटिंग से टाइम निकाल कर बिग बॉस को भी होस्ट करेंगे हालांकि कम समय की वजह से बिग बॉस के वीकेंड के वार में सलमान खान का स्क्रीन टाइम कम और बाकी एक्टिविटीज का टाइम ज्यादा हो सकता है। इसके अलावा मेर्क्स एक ऐसे होस्ट की तलाश में है जो सलमान की गैर हाजिरी में शो को संभाल पाए।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फराह खान और करण जौहर में से कोई एक सलमान खान की गैरहाजरी में बिग बॉस के शो को होस्ट कर सकता है। वही महेश मंजूरकर की होस्टिंग को भी लोगों ने खूब पसंद किया है। हालांकि इन तीनों में से इस बार के बिग बॉस को कौन होस्ट करेगा या इसके मार्क्स कोई नया चेहरा ढूंढने वाले हैं। इस बात पर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है।
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…