India News (इंडिया न्यूज़), Anurag Kashyap, दिल्ली: अनुराग कश्यप बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर्स में से एक है। वहीं फिल्ममेकर ने कई शानदार फिल्में बनाई है। इसके साथ ही बता दें कि फिल्म पांच से उन्होंने डायरेक्शन की शुरुआत की थी। इस बाद अनुराग ने गैंग ऑफ वासेपुर, दोबारा, ब्लैक फ्राइडे, मनमर्जियां, मसान जैसी कई बेहतरीन फिल्मों को डायरेक्ट किया। वैसे तो अनुराग ने कई सेलेब्स के साथ काम किया है लेकिन कभी बड़े सितारों के साथ काम नहीं किया। जिसको लेकर उन्होंने खुलासा किया है।
अनुराग ने किया खुलासा
मीडिया से हुई खास बातचीत में अनुराग ने बताया कि क्यों उन्होंने बड़े स्टार्स के साथ काम करने कि कोशिश नहीं की। अनुराग ने कहा, “मैं यहां फिल्म बनाने आया हूं, एक समय था जब बड़े स्टार्स के साथ काम करना चाहता था। हर कोई कहता था कि तुम बिना स्टार्स के साथ ये कर रहे हो सोचों स्टार्स के साथ काम करोगे तो कैसा होगा. उस समय सब मुड़कर स्लाइड शुरू हो जाती है”
फिल्में होती है कैंसिल
इसके साथ ही अनुराग ने आगे सितारों के फैन बेस क् बारें में बात करते हुए कहा, “मुझे नहीं पता ये कैसे किया जाए। अगर आप स्टार्स के साथ काम करते हुए उनके फैनबेस का ध्यान नहीं रखते हैं तो वह आपको कैंसिल कर देते हैं। मेरी फिल्में कैंसिल हो जाती हैं क्योंकि मैं अपनी खुद की फिल्म बना रहा होता हूं। मैं किसी के दोस्त या फैनबेस को पूरा नहीं करता हूं”
इसके आगे अनुराग ने कहा, “दूसरे देशों में ऐसा कुछ नहीं होता है। तो, वहां आपके पास अधिक आजादी होती है और एक्टर्स भी आसपास खेलते हैं। हम यहां हीरो को पूजते हैं”
इस सितारें के साथ नजर आए अनुराग
काम की बात करें तो अनुराग कश्यप को हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म हड्डी में देखा गया था। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज की गई थी। जिसे दर्शकों द्वारा भी काफी पसंद किया गया था।
ये भी पढ़े:
- ओटीटी पर आई बार्बी, 499 देकर घर बैठे देख सकते है दर्शक फिल्म
- तेलंगाना मुक्ति दिवस में हिस्सा लेंगे अमित शाह, जानें साउथ विजिट क्यों है अहम