India News(इंडिया न्यूज), Ranbir Kapoor Got Angry On Paparazzi, बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर की लिस्ट में अपना नाम शुमार कराने वाले अभिनेता रणबीर कपूर के संबंध में खबरें कभी-कभी सामान्य तनाव और अदालती संघर्षों के बारे में होती रहती हैं। उनके गुस्से के कई मामले सोशल मीडिया और न्यूज़ में कई रूप से वायरल होते हैं।
यह सभी चीजें उनके व्यक्तित्व के एक छोटे से हिस्से हैं और उनके जीवन के समान्य दिनों की तुलना में अधिक ध्यान प्राप्त करती हैं। प्रस्तुत घटना के बारे में कहीं भी विस्तृत जानकारी नहीं है, लेकिन यह उदाहरण है कि कैसे प्रसिद्ध व्यक्तित्वों का दबाव और उनके आसपास की मीडिया उत्प्रेरण उनके व्यवहार पर प्रभाव डाल सकता है। ऐसे मामलों में, संवेदनशीलता और सावधानी के साथ व्यवहार किया जाना चाहिए।
इस बारे में खुद पैपराजी वीरेंद्र चावला ने एक हिन्दी रश को दिए अपने एक इंटरव्यू में बात करते हुए बताया कि, “लगभग 10-12 साल पहले, रात में तस्वीरें क्लिक करने के लिए मेरा एक फोटोग्राफर उनका (रणबीर) पीछा कर रहा था. रणबीर कहीं जा रहे थे, मुझे नहीं मालूम वो कहा जा रहे थे. लेकिन उन्होंने अपनी कार रोकी और फोटोग्राफर से पूछा कि वो क्या कर रहा है, वो क्यों उनका पीछा कर रहा है और वो किसके लिए काम करता है. उन्होंने (रणबीर) उसका (फोटोग्राफर) फोन छीन लिया और कहा कि जाओ अपने बॉस को मुझसे बात करने को कहो.”
आगे बढ़ते हुए वीरेंद्र ने बताया कि फोटोग्राफर ने उन्हें दूसरे नंबर से फोन किया और कहा कि रणबीर ने उनका फोन छीन लिया है। जिसके तुरंत बाद जब वीरेंद्र ने रणबीर को कॉल किया तो उन्होंने फोन उठाया और उन्हें डांटा। साथ ही वीरेंद्र ने ये भी कहा कि, “उन्होंने मुझे वापस फोन किया और कहा कि वो अपने घर वापस लौट रहे हैं तो वो फोटोग्राफर आकर अपना फोन वापस ले सकता है. वो गुस्से में थे, लेकिन बाद में वो शांत हो गए और कहा कि प्राइवेसी का सम्मान करना चाहिए.”
झड़ते बालो के लिए किसी वरदान से कम नहीं है लॉन्ग का पानी, जानिए इसके कमाल के फायदे- IndiaNews
जहा एक ओर रणबीर की ब्लॉकबस्टर रही फिल्म एनिमल के लिए उनकी अबतक तारीफे की जाती हैं तो वही अब एक्टर अपनी आगामी फिल्म रामायण को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बता दे कि अभी इस फिल्म की शूटिंग चल ही रही है। फिल्म निर्देशक नितेश तिवारी के डायेरक्शन में बन रही इस फिल्म में रणबीर के अपोजिट साउथ सुपरस्टार साई पल्लवी काम करती नजर आने वाली हैं। फैंस के लिए इनकी फ्रेश पैरिंग देखने वाली होगी साथ ही इनके अलावा सनी देओल, लारा दत्त और साउथ सुपरस्टार यश के भी इस फिल्म में होने की चर्चा लगातार बनी हुई है।
High Court Refused To Hear Of Lawyer Wearing Hijab: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के जज…
India News (इंडिया न्यूज)Pappu Yadav Announced Patna Bandh: बिहार के पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर…
India News (इंडिया न्यूज)Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ मेला…
Mobile Recharge: ट्राई ने रिचार्ज नियमों में बदलाव किया है। वॉइस कॉल और SMS इस्तेमाल…
India News (इंडिया न्यूज) Mangla Pashu Bima Yojana: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश के…
Iran News: ईरान ने अपने सख्त इंटरनेट प्रतिबंधों में ढील देते हुए मेटा के मैसेजिंग…