India News (इंडिया न्यूज़), Sheezan Khan: पिछले दिनों खतरों के खिलाड़ी 13 से एलिमिनेट हुए टीवी एक्टर शीजान खान इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। अब हाल ही में खबर आ रही हैं की वो सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 17’ में नजर आ सकते हैं। हालांकि, इस खबर को लेकर शीजान मे खुलकर बात की हैं। जिलमें उन्होनें कहा की वो अभी ‘बिग बॉस’ जैसे शो के लिए तैयार नहीं हैं। ‘बिग बॉस 17’ में पार्टिसिपेट करने के बारे में पुछे गए सवाल पर शीजान का कहना हैं की वो अभी अपने आपको एस पोजीशन पर नहीं देखते हैं। उन्होनें कहा की अगर ये शो ऑफर भी होता है तो भी उन्हें नहीं लगता कि वे इसे लेकर उत्साहित होगें

सलमान भाई के साथ काम जरुर करुंगा- शीजान

सलमान खान के साथ काम करने पर शीजान ने कहा ‘बिग बॉस में नहीं तो कही और सही। जिंदगी काफी बड़ी है, इतना कहते हुए शीजान ने कहा “सलमान भाई भी एक्टर हैं और मैं भी।मैं ऑडिशन दे देकर मर जाऊंगा लेकिन कभी-न-कभी उनके साथ काम जरूर करूंगा।”

मुझे एक मौका और मिलना चाहिए था- शीजान

‘खतरों के खिलाड़ी 13’ से एलिमिनेट होने के बारे में शीजान कहते हैं की एलिमिनेशन उनके में बिल्कुल नहीं होता। उन्होनें कहा- “जैसे ही स्टंट स्टार्ट हुआ, मेरी हार्ट रेट अचानक से बढ़ गई। मेडिकल कंडीशन के कारण मुझे बाहर होना पड़ा।” शिजान ने कहा की वो काफी अच्छी खेल रहे थे लेकिन अपनी मेडिकल कंडीशन की वजह से उन्हें बाहर होना पड़ी। जिस चीज का मलाल उन्हें बाद में भी हुआ था। हालाकि उन्होनें लगता हैं की उन्हें एक मौका और मिलना चाहिए था।

कुकिंग शो का हिस्सा बनना चाहते हैं शीजान

रियलिटी शो में दिलचस्बी पर शीजान ने कहा की उन्हें कुकिंग का काफी शौक है, और वह कुकिंग शो का हिस्सा बनना चाहेंगें। शीजान ने कहा की उन्हें किचन से कुछ खास अच्छा नहीं लगता लेकिन उन्होनें ‘खतरों के खिलाड़ी’ से एलिमिनेट होने के बाद सेट पर कुकिंग सेगमेंट में काम किया था। उन्होनें कहा- “अभी तो मैं स्ट्रिक्ट डाइट पर हूं और इसलिए घर पर ज्यादातर डाइट का खाना ही बनाता हूं लेकिन मुझे मसालेदार खाना बनाना बहुत पसंद हैं। मैं बटर चिकन काफी अच्छा बना लेता हूं। मैं अपनी अम्मी के साथ खड़ा होकर उनसे बहुत कुछ सीखता भी हूं। अम्मी को मेरे हाथों की चाय बहुत पसंद हैं तो मैं हर सुबह उनके लिए चाय जरूर बनाता हूं।”

 

ये भी पढ़े-