India News (इंडिया न्यूज), Met Gala: मेट गला का क्रेज देन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। हॉलीवुड के सेलिब्रिटीज हर साल मेट गाला में बस शामिल होने के लिए इतनी मेहनत कर लेते हैं। जिसका कोई हिसाब नहीं, बता दें की साल 1948 में बहस 50 डॉलर यानी की 4000 रुपये की टिकट के साथ शुरू हुआ यह इवेंट अब 75,000 डॉलर यानी की 62 लाख रुपए खर्च करने के बराबर का हो गया है। करोड़ों के कपड़े गहने सिर्फ रेड कार्पेट पर चलने के लिए। तो आईए जानते हैं कि हॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर दुनिया भर के सेलिब्रिटीज के लिए मेट गाला इतना जरूरी क्यों है?
मेट गाला के लिए ऑबसेस्ड है हॉलीवुड
बता दे कि मेट गाला के साथ अब सबसे बड़े फैशन मैगजीन वोग के हाथ मिलाने के बाद कई फैशन ब्रांड भी मेट गाला के साथ जुड़ चुके हैं। जिसके बाद फैशन शो में होने वाले रैंप वॉक को मेट गाला की रेड कार्पेट पर किया जा रहा है। हर एक बड़ा ब्रांड एक बड़े सेलिब्रिटी के साथ मिलकर रेड कार्पेट पर अपनी कला को दिखाता है। इसके बाद कास्टिंग प्रोडक्शन के साथ ब्रांड एंबेसडर से लेकर फैशन डिजाइनर तक हॉलीवुड के बड़े से बड़े सितारों को मेट गाला में देखा जाने लगा है।
Gadar 2 के बाद धूम मचाएगी Border 2, इस सितारे का नाम फिल्म में हुआ शामिल – Indianews
समय के साथ इस इवेंट में शामिल होने का जुनून इतना बढ़ गया है कि सिर्फ हॉलीवुड ही नहीं बल्कि दुनिया भर से कई सितारे मेट गाला के रेड कार्ड पर चलने के लिए आते है। वैसे तो शो की लोकप्रियता साल 2001 में बड़ी थी लेकिन पिछले कुछ सालों में ओटीटी प्लेटफॉर्म के आने के बाद से इंडियन सेलिब्रिटीज भी मेट गाला पर अपनी अदाओं को भी फैला रहे हैं। Met Gala
मेट गाला में है अजीब नियम Met Gala
मेट गाला में शामिल होने के लिए सेलिब्रिटीज लाखों रुपए की टिकट खरीदते हैं लेकिन इस इवेंट में शामिल होने के लिए कुछ नियमों का पालन करना भी बहुत जरूरी होता है।
- मेट गाला के कार्पेट पर नहीं ला सकते फोन।
- बड़े पर्स या बैग लाने की नहीं है अनुमति।
- नॉर्मल-फॉर्मल कपड़े पहन के नहीं आ सकते।
इसके साथ ही बता दे कि जो लोग इन नियमों का पालन नहीं करते हैं उन्हें मेट गाला के कार्पेट पर आने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा अगर कोई भी सेलिब्रिटी मेट गाला को ट्रोल करता है तो उसकी जिंदगी भर के लिए बैन कर दिया जाता है।
Gurucharan Singh लापता मामले में नई बात आई सामने, आखिरी बार ATM से निकाले थे इतने पैसे – Indianews
क्या करोड़ों रुपए खर्च करते हैं सेलिब्रिटी? Met Gala
अगर आपको भी लगता है कि मेट गाला पर सिर्फ एक रात कार्पेट पर चलने के लिए सेलिब्रिटीज लाखों करोड़ों रुपए खर्च करते हैं। तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, बता दे की सेलिब्रिटी डिजाइनर के पास जाते हैं और फ्री में उनके आउटफिट्स को प्लांट करते हैं। जिसके लिए स्टार्स को अपने फॉलोवर्स के साथ डिजाइनर का नाम शेयर करना होता है और डिजाइनर के मुताबिक काम करना होता है। इसके अलावा रेड कार्पेट पर दिए अपने इंटरव्यू में उन्हें अपने ड्रेस डिजाइनर का नाम लेना होता है। ज्वैलरी ब्रांड हर एक चीज का नाम देना होता है। जो वह उसे रात पहन कर आते हैं। इसके बाद शाम पूरी खत्म होने के बाद सारी चीज वापस लौटना होती है। Met Gala
Asaduddin Owaisi: छोटे भाई को रोक रखा है, वरना… नवनीत राणा पर बरसे ओवैसी-Indianews