India News (इंडिया न्यूज़), 72 Hoorain Trailer, दिल्ली: फिल्म “72 हूरें” में धर्मांतरण से लेकर आतंकी साजिश तक के संकटों को दिखया गया है। इसके साथ ही ब्रेनवॉश के बैकग्राउंड में बनी इस फिल्म के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड ने पास करने से मना कर दिया है। वहीं CBFC के इस फैसले के बाद अब फ्रीडम ऑफ एक्सप्रैशन और फ्रीडम ऑफ स्पीच जैसे मुद्दों पर एक बार फिर बेहेस शुरु कर दी गई है। ऐसे में फिल्म मेकर्स CBFC के इस फैसले पर प्रसारण मेत्रालय का दरवाजा खटखटाने पहुंच चुके हैं।
CBFC ने फिल्म के ट्रेलर को पास करने से किया इनकार
बता दें की CBFC का यह काम होता है कि वह दर्शकों के सामने आने वाली फिल्म को सुनिश्चित कर तय मानकों की जार्च करें। ऐसे में यह बात बहुत अंजिब है की जिस फिल्म को CBFC ने रिलीज की हरी झंडी दिखा दी तो उसके ट्रेलर में ऐसा यह था की CBFC को इसें रोकना पड़ा।
मामले को इस मंत्रालय तक ले जाएंगे मेकर्स
CBFC के द्वारा फिल्म के ट्रेलर को रिजेक्ट करने के फैसले पर मेकर्स के साथ पूरी फिल्म इंडस्ट्री को झटका लगा है। फिल्म मेंर्स का कहना है कि वह इस मामले को उच्च अधिकारियों तक ले जाएंगें। इसके अलावा इस मामले को सूचना और प्रसारण मंत्रालय तक भी पहुंचाया जाएंगा। जिससे की वह CBFC के आला अधिकारियों से सफाई मांग सकें।
7 जून को रिलीज हो सकती है फिल्म
बता दें की फिल्म “72 हूरें” के अदंर आतंकवाद की काली दुनिया के सच को दिखाया है। इश फिल्म को दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत संजय पूरण सिंह चौहान द्वारा निर्देशित किया गया है और इस के ट्रेलर को डिजिटली रिलीज किया जाना था। इसके साथ ही इस फिल्म को 7 जून के दिन देशभर के सिनेमाघरों में दिखाया जाना था लेकिन क्या फिल्म की तारीख को बदला जाएगा इसको लेकर अभी कोई खबर सामने नहीं आई है। इसके अलावा बता दें की फिल्म का निर्माण गुलाब सिंह तंवर, किरण डागर और अनिरुद्ध दवे द्वारा मिलकर किया गया है और अशोक पंडित ने सह निर्माता का काम किया हैं।
ये भी पढे़: पत्नी और बच्चे के लिए शो छोड़ सकते है शोएब, अजूनी के मेकर्स ने दी रियायत