India News (इंडिया न्यूज़), Adipurush Tickets Price, दिल्ली: सबसे ज्यादा चर्चा में बनी हुई फिल्म ‘आदिपुरुष’ जो लोगो को कुछ खास पसंद नहीं आ रही है। जिस वजह से उसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगाता गिरता ही जा रहा है और इसी को देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने कुछ बड़े कदम उठाए है। जिससे की फिल्म की डूबती नैया को बचाया जा सकें। वहीं अब सवाल यह है कि क्या फिल्म मेकर्स का यह तरीका कामियाब होता है।
फिल्म को लेकर लगातार देशभर में विरोध हो रहा है और इस विरोध को देखते हुए टी- सीरीज ने यह अनाउंस कियी है कि आने वाली दो दिनों के लिया यानी की 22 जून और 23 जून को फिल्म ‘आदिपुरुष’ की 3D टिकट को दर्शक सिर्फ 150 रुपए में ही खरिद सकते है। वहीं मेकर्स ने ‘आदिपुरुष’ का एक पोस्टर शेयर करते हुए इश बता की जानकारी दी थी। इसके साथ ही बता दें की यह ऑफर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरला और तमिलनाडु में देखने को नहीं मिलेगा। ऐसे में यह जानना काफी दिलचस्प होने वाला है कि क्या टिकट के प्राइज कम होने से थिएटर में लोगो की भीड़ जुट पाएगी।
वहीं फिल्म के लिए हो रहे विवाद के चलते मेकर्स ने फिल्म में से 4 विवादित डायलॉग्स को हटा कर नए डायलॉग्स लगा दिए है और डायलॉग्स में बदलाव कुछ इस तरह है।
1. ‘तू अंदर कैसे घुसा, तू जानता भी है कौन हूं मैं’…इस संवाद को अब बदलकर ‘तुम अंदर कैसे घुसे, तुम जानते भी हो कौन हूं मैं’ कर दिया गया है.
2.‘कपड़ा तेरे बाप का…तो जलेगी भी तेरे बाप की’ …इस संवाद को बदलकर अब ‘कपड़ा तेरी लंका का …तो जलेगी भी तेरी लंका’ कर दिया गया.
3. ‘जो हमारी बहनों…उनकी लंका लगा देंगे’ को भी बदला गया है. अब फिल्म में ये संवाद होगा ‘जो हमारी बहनों…उनकी लंका में आग लगा देंगे’.
4. ‘मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को लंबा कर दिया’ को बदलकर ‘मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को समाप्त कर दिया’ में तब्दील किया गया है.
फिल्म कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड कि रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अपनी रिलीज के पांच दिन में मंगलवार को महज 10.80 करोड़ का ही कलेक्शन किया था। वहीं फिल्म की कुल कमाई अभी तक 247.90 करोड़ हो चुकी हैं।
ये भी पढे़: इब्राहिम और पलक साथ आए नजर, दर्शकों ने भाई- बहन की जोड़ी बताया
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election Campaign Launch: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी से प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा हार को लेकर सवाल…
India News (इंडिया न्यूज), MP Sudama Prasad: बिहार के आरा से CPI (ML) सांसद सुदामा…
Mulayam Singh Birth Anniversary: पहलवानी में माहिर मुलायम सिंह यादव बहुत रणनीति के साथ राजनीति…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज), Kashi Vishwanath-Gyanvapi Case: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले…