India News (इंडिया न्यूज़), Kartik Aaryan Break His Silence on Pyaar Ka Punchnama 3 Casting: बॉलीवुड हार्टथ्रोब एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने ‘प्यार का पंचनामा’ से इंडस्ट्री में धांसू एंट्री मारी थी। साल 2011 में रिलीज हुई इस फिल्म के बाद उन्होंने इसके सीक्वल ‘प्यार कां पंचनामा 2’ में भी काम किया, जिसके लिए उन्हें एक बार फिर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही। तब से फैंस फिल्म के तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहें हैं। अब कार्तिक आर्यन ने ‘प्यार का पंचनामा 3’ (Pyaar Ka Punchnama 3) पर अपडेट दिया है।

प्यार का पंचनामा 3 पर कार्तिक आर्यन ने दिया अपडेट

आपको बता दें कि एक्टर कार्तिक आर्यन की हाल ही में फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ रिलीज हो गई है। एक्टर की झोली में ‘भूल भुलैया 3’ है, जो कि इस साल 2024 की दीवाली पर रिलीज होने वाली है। फैंस एक बार फिर कार्तिक को ‘रुह बाबा’ के कैरेक्टर में देखने के लिए एक्साइटेड हैं। अब इस बीच एक्टर ने ‘प्यार का पंचनामा 3’ को लेकर बड़ी अपडेट दिया है।

Anant-Radhika की क्रूज पार्टी से Janhvi-Shikhar की अनसीन वीडियो हुई वायरल, ओरी संग मस्ती करते दिखे बोनी कपूर- India News

दरअसल, कार्तिक ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर बात की है। इसी बीच उनसे पूछा गया कि क्या वो डायरेक्टर लव रंजन के साथ ‘प्यार का पंचनामा 3’ करेंगे? इस पर एक्टर ने कहा कि फिलहाल वो दूसरी फिल्म में बिजी हैं और लव रंजन भी दूसरी फिल्म में बिजी हैं।

कार्तिक ने प्यार का पंचनामा 3 में काम करने को लेकर जताई इच्छा

कार्तिक आर्यन ने आगे कहा कि अगर फ्यूचर में कभी ऐसा होता है कि लव रंजन ‘प्यार का पंचनामा 3’ बनाएंगे, तो कार्तिक इस फिल्म के तीसरे पार्ट के लिए भी तैयार रहेंगे। वह फिल्म के तीसरे पार्ट में भी जरूर काम करना चाहेंगे।

कम से कम वो जिंदा…., Kangana Ranaut के थप्पड़ कांड मामले पर Swara Bhaskar ने कह दी ऐसी बात – India News

कार्तिक आर्यन का वर्कफ्रंट

कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म चंदू चैंपियन सिनेमाघरों  में रिलीज हो गई है। अब वो अनीस बज्मी की ‘भूल भुलैया 3’ में फिर से बिजी होने वाले हैं। भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के साथ एनिमल एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) के साथ जोड़ी नजर आएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोलकाता में मूवी के अधिकतर पार्ट्स की शूटिंग की जानी है। बता दें कि फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ इस साल 2024 की दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।