इंडिया न्यूज:(Ayaz Khan) छोटे पर्दे पर आने वाला टीवी सीरियल “दिल मिल गए” तो आपको याद ही होगा, और इस सीरियल से जुड़े सभी स्टार कास्ट भी याद ही होगे। क्योंकि सीरियल के साथ-साथ इस शो के सभी स्टार कास्ट भी उस समय लगातार सुर्खियों में बने हुए थे। और अब 2010 के बाद एक बार फिर से इस शो के स्टार कास्ट सुर्खियों में छा गए है।

बिपाशा ने किया फेस रिवील

दरअसल बता दें,इस शो के स्टार कास्ट में से एक करण सिंह ग्रोवर कि वाइफ बिपाशा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से बेटी देवी की एक फोटो शेयर कर फेस रिवील कर दिया है। जिसे सोशल मीडिया युर्जस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है।

वही अब इसी सीरियल के को एक्टर अयाज खान ने भी पहली बार अपनी बेटी दुआ का फेस अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर रिवील कर दिया है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनकी बेटी की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। वहीं फैंस भी तरह-तरह के कमेंट कर अयाज खान कि लाडली के फेस रिवील पर प्रतिक्रिया दे रहे है।

फोटो के साथ लिखा खूबसूरत कैप्शन

बता दें अयाज खान ने गुलाबी हेयरबैंड में दुआ की क्यूट तस्वीर सी फोटो शेयर करने के साथ-साथ कैप्शन में,”मिलिए हमारी सबसे बड़ी दुआ…दुआ।”लिखा है।

Also Read: ईडन गार्डन स्टेडियम में बॉलीवुड और क्रिकेट का हुआ मिलन, शाहरुख ने विराट को सिखाया ‘झूमे जो पठान’ का हुक स्टेप