India News (इंडिया न्यूज़), Yami Gautam and Aditya Dhar are Expecting Their First Child: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) के घर जल्द ही खुशियां दस्तक देने वाली हैं। जी हां, यामी गौतम प्रेग्नेंट हैं। बीते कई दिनों से प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा बटोर रहीं यामी गौतम और उनके पति अदित्य धर (Aditya Dhar) अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहें हैं। यामी इस समय अपने सेकेंड ट्राइमेस्टर में हैं। यामी और आदित्य ने अभी प्रेग्नेंसी की खबर पर चुप्पी साधी हुई है। कपल फिलहाल इस खबर को प्राइवेट रखना चाहता है।
मई में होगी यामी गौतम की डिलीवरी
आपको बता दें कि हाल ही में यामी गौतम पति आदित्य धर के साथ पब्लिक में स्पॉट हुई थीं। उसके बाद से उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें आने लगी थीं, क्योंकि वो दुपट्टे से अपने पेट को छुपाती नजर आईं थीं। खबरों की मानें तो यामी एक्ट्रेस साढ़े पांच महीने की प्रेग्नेंट हैं। उनकी डिलीवरी मई 2024 में होने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यामी और आदित्य जल्द ही प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करने वाले हैं, क्योंकि वो जल्द ही अपनी थ्रिलर फिल्म का प्रमोशन करने वाली हैं।
साल 2021 में आदित्य संग लिए थे सात फेरे
बता दें यामी गौतम और आदित्य धर 4 जून 2021 को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने 2 साल तक डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया था। दोनों की मुलाकात उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के सेट पर हुई थी और वहीं दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। अब शादी के 3 साल बाद ये कपल पेरेंट्स बनने वाला है।
Also Read:
- Vicky Kaushal Injured: इंटेंस एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान घायल हुए विक्की कौशल, प्लास्टर चढ़े वीडियो हुआ वायरल
- Love Storiyaan Trailer: करण जौहर की लव स्टोरियां का ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन ओटीटी पर स्ट्रीम होगा ये वेब शो
- मुरादाबाद कोर्ट ने Sonakshi Sinha की मैनेजर समेत 3 लोगों को घोषित किया फरार, जाने क्या है पूरा मामला