India News (इंडिया न्यूज़), Aditya Dhar on Yami Gautam Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) आज यानी 28 नवंबर को अपना 35वां जन्मदिन मना रहीं हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर ढेरों बधाइयां मिल रहीं है। बता दें कि यामी ने अपने करियर की शुरुआत एक एड शूट से की थी। कई विज्ञापनों में काम करने के बाद यामी गौतम को टीवी शोज का ऑफर आने लगा था। इसके बाद यामी गौतम ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। बता दें कि सालों तक टीवी शोज में काम करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया और आज इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेसेज में से एक है।

अब इसी बीच यामी गौतम को उनके चाहने वालें बर्थडे विश कर रहें हैं। वहीं, पति आदित्य धर (Aditya Dhar) ने भी उन्हें इंस्टाग्राम पर विश किया है। इस दौरान की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

आदित्य ने वाइफ यामी को किया बर्थडे विश

आपको बता दें कि डायरेक्टर आदित्य धर ने अपने इंस्टाग्राम पर वाइफ यामी गौतम की कई फोटोज शेयर की है। इनमें से पहली फोटो में पति संग पोज देती नजर आ रहीं है और दूसरी फोटो में साड़ी पहने जिम में वर्कआउट करती दिखाई दे रहीं हैं।

दो फोटोज में पति संग पूजा करती नजर आ रही हैं।

इन फोटोज को शेयर करने के साथ आदित्य ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की को जन्मदिन की शुभकामनाएं। चांद और उससे भी आगे तक तुम्हें प्यार।”

यामी गौतम और आदित्य धर की लव स्टोरी

यामी गौतम और आदित्य धर की लव स्टोरी के बारे में बात करे तो फिल्म ‘उरी’ के सेट पर दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। आदित्य इस मूवी के डायरेक्टर थे, तो वहीं यामी फिल्म की हीरोइन थी।

सालों तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया और 4 जून साल 2021 में हिमाचल प्रदेश में सीक्रेट वेडिंग की। इस बात की जानकारी खुद यामी गौतम ने अपने सोशल मीडिया पर दी थी। एक इंटरव्यू में यामी ने बताया था कि वो और आदित्य दोनों ही एक प्राइवेट पर्सन हैं, जिसके चलते दोनों चाहते थे कि उनकी शादी बेहद सादगी से हो।

 

Read Also: