इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai) :
बी टाउन एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा बॉक्स आॅफिस पर फ्लाप साबित हुई। वहीं अब फिल्म मेकर्स इसे अब ओटीटी पर रिलीज कर रहे हैं। वहीं अब लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो अब इसकी ओटीटी पर रिलीज को लेकर पेंच फंसा था, जो शायद अब क्लियर हो रहा है। रिपोर्ट्स की मानें दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने की इजाजत दे दी है, लेकिन फिल्म की ओटीटी पर स्ट्रीम के लिए मेकर्स को 1 करोड़ रुपए रजिस्ट्री के तौर पर जमा करने होंगे।
दरअसल कापीराइट उल्लंघन को लेकर फिल्म निर्माता के विरुद्ध याचिकाकर्ता बिक्रमजीत सिंह भुल्लर की याचिका पर सुनवाई करने के बाद न्यायमूर्ति ज्योति सिंह ने यह फैसला सुनाया। ज्योति सिंह ने कहा यदि निर्माता 22 अगस्त तक पैसा जमा करने में विफल रहते हैं, तो अगले दिन से फिल्म के प्रसारण को रोक दिया जाएगा।
दरअसल याचिकाकर्ता बिक्रमजीत सिंह भुल्लर ने रणबीर कपूर की शमशेरा पर कापीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया था, उन्होंने याचिका दायर की थी जिसमें लिखा था कि यह फिल्म उनके साहित्य कबू ना छाड़ें खेत पर आधारित है। मामले की सुनवाई के दौरान फिल्म निर्माताओं ने 26 जुलाई को अदालत में अंडरटेकिंग देते हुए कहा था कि सुनवाई की अगली तारीख तक वे इसे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज नहीं करेंगे।
दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने आॅर्डर में कहा कि मेकर्स को 22 अगस्त को 1 करोड़ रुपए जमा करने होंगे। यदि तय तारीख पर रुपए जमा नहीं हुए फिल्म की ओटोटी रिलीज पर ब्रेक लगा दिया जाएगा। 18 अगस्त के आदेश में, न्यायाधीश ने कहा कि फिल्म पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली थी। फिल्म मेकर्स और याचिकाकर्ता के बीच इक्विटी को संतुलित करने के लिए, 22 अगस्त तक एक करोड़ रुपये जमा करवाकर फिल्म को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज की अनुमति दे दी।
अदालत ने कहा कि यदि पैसा समय पर जमा नहीं किया जाता है, तो 23 अगस्त से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म के आगे प्रसारण पर निषेधाज्ञा लागू होगी। बता दें कि फिल्म पिछले महीने यानी 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को रिलीज वाले दिन ही फ्लॉप घोषित कर दिया गया था। वहीं रणबीर कपूर ने करीब 4 साल सिल्वर स्क्रीन पर इस फिल्म से वापसी की थी। इससे पहले वे 2018 में आई फिल्म संजू में नजर आए थे।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : ‘इमरजेंसी’ फिल्म से सामने आया महिमा चौधरी का फर्स्ट लुक, राइटर पुपुल जयकर के किरदार में नजर आईं अभिनेत्री
ये भी पढ़े : 67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की हुई घोषणा, यहां देखिए लिस्ट
ये भी पढ़े : फिल्मी दुनिया की चकाचौंध को छोड़ इस टीवी एक्ट्रेस ने पहना भगवा चोला, अब बन गई हैं संन्यासी
ये भी पढ़े : तापसी पन्नू स्टारर ‘दोबारा’ का ओपनिंग डे पर निराशाजनक रहा कलेक्शन, जानिए फिल्म की कमाई
ये भी पढ़े : राखी सावंत मैसूर की सड़कों पर भेड़ों को चराती नजर आईं, वीडियो हुआ वायरल
ये भी पढ़े : सलमान खान ने शेयर की अपनी लंबे बालों में फोटो, इस प्रोजेक्ट के लिए पहुंचे लेह लद्दाख
India News (इंडिया न्यूज), Ambedkar Controversy: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व…
Devoleena Bhattacharjee Blessed With a Boy: बीती रात टीवी की फेमस एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्यजी ने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Akhilesh Yadav: गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में संविधान…
India News (इंडिया न्यूज),Member of Parliament Pratap Chandra Sarangi: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद…
Jhansi News: यूपी के झांसी में शादी के सात दिन बाद दूल्हे की ट्रेन की…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Crime: राजधानी जयपुर के हसनपुरा ए महरो मोहल्ले से एक…