India News (इंडिया न्यूज़), Youtuber Agastya Chauhan Death, मुंबई: फेमस यूट्यूबर अगस्त्य चौहान (Agastya Chauhan) जब 20 लाख की सुपर बाइक लेकर अपने घर से बाहर निकलते थे, तब गली-मोहल्ले के लोगों की निगाहें उनके और उनकी बाइक पर जरुर पड़ती थी। बता दें कि 3 मई के दिन हुए दर्दनाक हादसे में अगस्त चौहान की मौत हो गई। अगस्त्य देहरादून से दिल्ली की तरफ आ रहे थे। वो अपनी बहन के घर जाना चाहते थे और अपनी सुपर बाइक में कुछ मोडिफिकेशंस कराना चाहते थे। इन 2 वजहों से उन्होंने दिल्ली का रूख किया था।
यमुना एक्सप्रेस-वे पर अगस्त्य बाइक की हाई स्पीड देखना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने बाइक को 300 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाने का सोचा, लेकिन स्पीड बढ़ने के साथ अगस्त्य बाइक पर अपना कंट्रोल खो देते हैं और बाइक डिवाइडर से जाकर टकरा जाती है, जिससे उनकी मौत हो गई है। अगस्त्य की मौत की खबर से माता-पिता के साथ ही उसकी बहन का रो-रोकर बुरा हाल है।
अगस्त्य के पिता जितेंद्र चौहान जोकि पेशे से पहलवान हैं, जिन्होंने बताया कि वो अपनी बेटी को विदेश भेजने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे, तभी बेटे के साथ अनहोनी होने की खबर मिली। बाइक राइडिंग करते हुए दिल्ली लौटने के दौरान बुधवार की सुबह 10 बजे टप्पल सीमा में प्वाइंट 46 पर अचानक उनकी बाइन नियंत्रण से बाहर हो गई और सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गई।
डिवाइडर से टकराने के दौरान ही उनका हेल्मेट सिर से निकल गया और चेहरा सड़क पर टकराने से क्षत-विक्षत हो गया। इस घटना में मौके पर ही अगस्त्य की मौत हो गई। बाइक के नंबर के जरिए पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस से संपर्क कर मृतक के परिवार वालों को सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बता दें कि अगस्त्य इस बात से बिल्कुल अनजान थे कि इस सफर के साथ उनकी आखिरी इच्छा कभी पूरी नहीं हो पाएगी। अगस्त्य की बहन ने उन्हें एक गिफ्ट दिया था जिसे वो बहन के सामने ही खोलना चाहते थे। अगस्त्य की बहन उनके लिए लंदन से गिफ्ट लेकर आई थी जो कि 20 दिनों से उनके पास पैक पड़ा हुआ था। अगस्त्य चाहते थे कि वो इस गिफ्ट को बहन के सामने ही खोलेंगे। इसके लिए वो देहरादून से दिल्ली आ रहे थे।
India News (इंडिया न्यूज), Ramakrishna Ashram: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित रामकृष्ण मिशन…
Less Sleep Can Cause Cancer: सोना उतना ही जरूरी है जितना खाना-पीना। नींद की कमी…
Railway Viral Video: हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ अजीबो गरीब देखने को…
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले का आरंभ 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा…
पीएम मोदी को स्वागत में कई चीजें भी दी गई हैं। इसमें एक 'चाबी' भी…
India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand News: उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को उपचुनाव होने है, जिसके…