India News (इंडिया न्यूज़), YouTuber Armaan Malik Beat Him Youtuber Saurabh in Haridwar: उत्तराखंड के हरिद्वार से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, दो पत्नियों वाले यूट्यूबर के तौर पर मशहूर और बिग बॉस रियलिटी शो में कंटेस्टेंट रह चुके अरमान मलिक (Armaan Malik) ने हरिद्वार पहुंचकर जमकर हंगामा किया है। बताया गया कि बुधवार देर रात अरमान अपने कुछ दोस्तों के साथ हरिद्वार के ज्वालापुर पहुंचे और अन्य यूट्यूबर सौरभ नाम के एक लड़के की पिटाई कर दी है।
जानकारी के अनुसार, अन्य यूट्यूबर सौरभ ने अरमान मलिक पर एक रोस्ट वीडियो बनाकर अपने चैनल पर शेयर किया था। इस वीडियो में उन्होंने अरमान का मजाक उड़ाया था और उनकी आलोचना की थी, जिसे देखने के बाद अरमान भड़क गए थे। इस वजह से यूट्यूबर सौरभ के घर में घुसकर मार-पिटाई कर दी। अब ये मामला पुलिस तक पहुंच गया है और दोनों पक्षों की तरफ से पुछताछ की गई।
YouTuber Armaan Malik Beat Him Youtuber Saurabh in Haridwar
CM Yogi का बड़ा तोहफा, Vikrant Massey की The Sabarmati Report को किया टैक्स फ्री
पूछताछ में अरमान मलिक ने बताया कि सौरभ ने वीडियो में उसके परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, जिससे वो काफी नाराज था। इस पर पुलिस ने अरमान को सख्त हिदायत दी कि घर में घुसकर मारपीट करना कानून के खिलाफ है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दें कि पुलिस ने बिना कोई कानूनी कार्रवाई किए दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाकर मामले को निपटा दिया है। साथ ही दोनों पक्षों को भविष्य में ऐसी गलती न करने की हिदायत भी दी गई है।
‘देश की जनता को सच’, CM Yogi ने देखी गोधरा कांड पर बनी The Sabarmati Report, दिया धमाकेदार रिव्यू
रेलवे चौकी प्रभारी एसआई आरके पटवाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि अरमान मलिक और हरिद्वार यूट्यूबर सौरभ के बीच विवाद हुआ था। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की और दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से मामले को सुलझा लिया गया। दोनों को सलाह दी गई कि ऐसे मामलों को आपस में बातचीत करके सुलझा लेना चाहिए और सोशल मीडिया पर नहीं लाना चाहिए। इस घटना ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं, क्योंकि अरमान मलिक एक विवादित यूट्यूबर माने जाते हैं, जिनकी निजी जिंदगी और दो पत्नियों के साथ उनके रिश्ते पहले भी सुर्खियों में रहे हैं।