मनोरंजन

Zareen Khan: जरीन खान ने कैटरीना से कंपैरिजन के खुले राज, फिल्मों में दोस्ती को मिलती है ज्यादा अहमियत

India News (इंडिया न्यूज़), Zareen Khan, दिल्लीबॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान बॉलीवुड की फिल्मी दुनिया में सलमान खान की 2010 की फिल्म वीर में प्रिंसेस के किरदार से एंट्री की थी। वहीं 1 साल बाद जरीन ने सलमान खान के साथ “करेक्टर ढीला है” पर आइटम सॉन्ग भी किया था। जो सलमान की कॉमेडी फिल्म रेडी में फिल्माया गया था। इतना ही नहीं जरीन खान अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के साथ हाउसफुल 2 जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी है। वहीं हेट स्टोरी 3, आकाश 2 जैसी फिल्मों में भी जरीन खान को देखा जा चुका है। ऐसे में हाल ही में जरीन खान ने अपने करियर और कैटरीना कैफ से खुद को कंपेयर किए जाने को लेकर बात की है और बताया है कि इसका उनके करियर पर क्या असर हुआ।

जरीन ने खोलें कटरीना से कंपैरिजन की राज

जरीन खान ने हाल ही में अपनी सोशल मीडिया अकाउंट में आस्क मी एनीथिंग का शासन चलाया था। जिसके अंदर उन्होंने लिखा “हाय, मैं जरीन खान हो, मैंने मूवी वीर, रेडी और हाउसफुल 2 जैसी फिल्मों में काम किया है। आप मुझसे फिल्म, कैरेक्टर्स, एक्टिंग लाइफ और मेरी जॉइनिंग के बारे में कुछ भी पूछ सकते हैं”

आस्क मी शासन में जरीन खान से सलमान खान के साथ काम करने के एक्सीडेंट के बारे में पूछा गया तो जरीन में जवाब दिया “इंटिमिडेटिंग” जरीन खान ने अपने जवाब में यही लिखा और उन्होंने बताया कि अपने करियर की शुरुआत में प्रिंसेस यशोधरा का किरदार करना उनके लिए आज भी सबसे मुश्किल किरदारों में से एक है।

वही जब उनसे कैटरीना कैफ के साथ कंपैरिजन पर सवाल किए गए तो उन्होंने खुलकर बात की जरीन ने लिखा “हाय, जब मैंने इंडस्ट्री में कदम रखा था, तो मैं एक खोए हुए बच्चे की तरह थी क्योंकि मेरा कोई भी फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था, लेकिन बहुत खुश थी क्योंकि मुझे कैटरीना कैफ के साथ कंपेयर किया जा रहा था, क्योंकि मैं उनकी बहुत बड़ी फैन भी हूं और मुझे लगता है कि वह बहुत खूबसूरत है, लेकिन यही कंपैरिजन मेरे करियर के लिए बहुत खतरनाक रहा, जिसने मुझे अपने आप को साबित करने का मौका नहीं दिया”

अपनी स्ट्रगल पर भी जरीन ने की बात

इसके अलावा जरीन खान ने अपनी स्ट्रगल को लेकर की बात में उन्होंने कहा की फिल्म इंडस्ट्री में एक आउटसाइडर के तौर पर आना आसान बात नहीं थी, साथ ही उन्होंने मेंशन किया कि बॉलीवुड के अंदर वही लोग आगे जाते हैं जिनकी दोस्ती काफी अच्छी है और टैलेंट को पीछे कर दिया जाता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके इतने कॉन्टेक्ट्स नहीं है और वह किसी से भी बेकसूर में बातें नहीं कर सकती। जिस वजह से उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले।

आखिरी बार इस फिल्म में आई थी नजर

वही बता दी कि जरीन खान को आखिरी बार “हम भी अकेले तुम भी अकेले” फिल्म में देखा गया था। जो 2021 में रिलीज की गई थी। इसके बाद उन्होंने तेलुगू फिल्म चाणक्य में भी काम किया, वही यूट्यूब पर उनका फिटनेस और लाइफस्टाइल का चैनल भी है जिससे वह काफी पॉपुलर हो चुकी है।

 

ये भी पढ़े: सिनैड ओ’कॉनर का हुआ निधन, कई सितारों के साथ करीना कपूर खान ने भी दी श्रद्धांजलि

Simran Singh

सिमरन सिंह मनोरंजन/एस्ट्रो/लाइफस्टाइल/हेल्थ कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में पेशेवर हैं, उनके पास एक साल से ज़्यादा का बहुमूल्य अनुभव है। इस क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता उन्हें आकर्षक और लुभावना कंटेंट बनाने के लिए एक बेहतरीन व्यक्ति बनाती है। सिमरन का उद्योग के बारे में व्यापक ज्ञान और समझ उन्हें ऐसा कंटेंट देने में सक्षम बनाती है जो न केवल मनोरंजन करता है बल्कि लक्षित दर्शकों को भी आकर्षित करता है। अलग-अलग लेखन शैलियों और प्रारूपों को अपनाने की उनकी क्षमता, साथ ही विवरण पर उनका ध्यान उन्हें इस क्षेत्र में अलग बनाता है। कहानी कहने के लिए सिमरन का जुनून और मनोरंजन की दुनिया में नवीनतम रुझानों के साथ अपडेट रहने के लिए उनका समर्पण उन्हें लगातार उच्च-गुणवत्ता वाला कंटेंट देने की अनुमति देता है जो पाठकों को बांधे रखता है।

Recent Posts

फ्रीज से निकली महिला की लाश,2024 में हुई थी हत्या, देवास में खौफनाक हत्याकांड सनसनीखेज खुलासा

India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के देवास शहर की वृंदावन धाम कॉलोनी…

2 minutes ago

हॉकी इंडिया लीग 2025: सूरमा हॉकी क्लब की हैदराबाद टूफान्स से भिड़ंत

सूरमा हॉकी क्लब, जिन्होंने पुरुषों की हीरो हॉकी इंडिया लीग के पहले चरण में बिरसा…

14 minutes ago

जयपुर में बड़ा खुलासा: फर्जी ई-मित्र कॉल सेंटर का पर्दाफाश,लाखों की ठगी में शामिल 4 गिरफ्तार

India News (इंडिया न्यूज), Cyber Shield Campaign: जयपुर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ चलाए…

27 minutes ago

Kho Kho का वैश्विक मंच: नई दिल्ली में इतिहास रचने के लिए तैयार World Cup 2025!

भारत की राजधानी दिल्ली में Kho Kho World Cup 2025 की तैयारियां जोर-शोर से चल…

35 minutes ago

हर हर महादेव और जय श्री राम के उदघोष के साथ महाकुम्भ में गूंजी गुरु नानक की अमृत वाणी

India News (इंडिया न्यूज) up news : संगम की पावन रेती पर धर्म , अध्यात्म…

42 minutes ago