India News (इंडिया न्यूज़), Zareen Khan: 13 साल पहले फिल्म ‘वीर’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जरीन खान (Zareen Khan) पिछले कुछ समय से लाइमलाइट में बनी हुई थीं। बता दें कि जरीन खान के ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी, लेकिन अब उन्हें राहत मिल गई है। धोखाधड़ी मामले में जरीन खान का अरेस्ट वारंट कैंसिल कर दिया गया है। दरअसल, कुछ दिन पहले खबर सामने आई थी कि जरीन खान के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। ये वारंट साल 2018 में धोखाधड़ी मामले को लेकर जारी हुआ था, लेकिन अब कोलकाता मजिस्ट्रेट ने इसे रद्द कर दिया है।
आपको बता दें कि साल 2018 में एक कथित धोखाधड़ी के मामले में जरीन खान का नाम सामने आया था। कहा गया कि एक्ट्रेस ने इस केस को लेकर न ही जमानत याचिका डाली है और ना ही सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश हो रही हैं। इसकी वजह से जरीन के खिलाफ अरेस्ट वारंट इश्यू किया गया। अब आखिरकार कोलकाता की एक अदालत ने ये वारंट खारिज कर दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया कि एक्ट्रेस जरीन खान के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी करने के पीछे की वजह जांच अधिकारी द्वारा दिए गए भ्रामक बयानों के कारण किया गया था। हालांकि, सच सामने आने के बाद मजिस्ट्रेट ने तुरंत एक आदेश जारी किया, जिसमें जरीन खान के खिलाफ इश्यू किए गए वारंट को रद्द कर दिया गया।
साल 2018 में जरीन खान कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना में काली पूजा पर आयोजित होने वाले 6 इवेंट्स में शामिल नहीं हो पाई थीं, जिसके लिए उन्होंने 12 लाख रुपये चार्ज किए थे। आयोजक ने इस मामले में जरीन के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी। बार-बार कोर्ट में पेश न होने की वजह से उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया। इस बारे में बात करते हुए जरीन ने कहा था कि वह इस खबर से हैरान हैं।
Read Also: Akshay Kumar ने पीएम नरेंद्र मोदी को दी इतनी रेटिंग, तारीफ में कही ये बातें (indianews.in)
India News (इंडिया न्यूज),Manmohan Singh: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को…
Amir Hussain Lone: आमिर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बिजबेहरा के वाघामा के रहने वाले…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Politics: दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक बयानबाजी…
बता दें पीएम पद को छोड़ने के बाद से मनमोहन सिंह को कई सुविधाएं मिली…
India News (इंडिया न्यूज), Student Parliament: बिहार के गांधी मैदान में रविवार को एक महत्वपूर्ण…
Girls Fighting Viral Video: मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बालू घाट मोहल्ले में स्कूली…