India News(इंडिया न्यूज़), Zoya Akhtar On Casting, दिल्ली: अपनी अलग तरह की फिल्मों के लिए मशहूर जोया अख्तर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म का ‘द आर्चीज’ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म विवादो में घिर चुकी है। बता दे की फिल्म मेकर पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने इस फिल्म में स्टार किड्स को ही कास्ट किया है। बता दे की फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना अली खान, श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा जैसे मशहूर स्टार किड्स को कास्ट किया गया है।
अफवाह के आलम के बीच जोया अख्तर ने अपने खिलाफ उड़ रही सारे सवालों का करारा जवाब दिया है। हाल ही में हुए अपने इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर ने इस मुद्दे पर खुलकर बात करते हुए कहा, ‘मुझे तो यह सोचकर हैरानी हो रही है कि मेरी फिल्म के पोस्टर में सात बच्चे दिखाई दे रहे हैं, लेकिन मीडिया सिर्फ तीन पर ही क्यों फोकस कर रही है। मीडिया वाले खुद ऐसी हरकत करते हैं और फिर हमें कहते हैं कि हम नेपोटिज्म को बढ़ावा दे रहे हैं’
इंटरव्यू में जोया आगे कहती है, ‘क्या आप बाकी बच्चों के नाम जानते हैं, आप सिर्फ उन्हें लेकर एक्साइटेड है, जो भी हो रहा है वह बाकी चार बच्चों के लिए बुरा है। बता दे की सुहाना, खुशी और अगस्त के अलावा फिल्म में वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, अदिति सहगल और युवराज मेंडा भी अहम किरदार निभा रहे हैं।
इसके साथ ही बात करें फिल्म की तो यह अमेरिका की मशहूर कॉमिक बुक दि आर्चीज के आधार पर ही बनाई जा रही है। वह इस फिल्म से सुहाना खान, खुशी कपूर, अगस्त आनंद अपना बॉलीवुड डेब्यू भी कर रहे हैं। ऐसे में इन तीनों स्टार किड्स के लिए फिल्म और भी ज्यादा है महत्व देती है। वही हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया था। जिसे दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस सामने आया है।
ये भी पढ़े:
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…