Happy Hanuman Jayanti 2022 Message in Hindi: The Birthday of Lord Hanuman is celebrated as Hanuman Jayanti. It is celebrated all over the country on the full moon day of Chaitra month. Hanuman, a devotee of Rama, who is considered immortal, is called by many names including Bajrangbali, Pawan Putra, Anjani Putra. On this special occasion, you can send Hanuman Jayanti wishes to friends and family through these messages.
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे, करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे, राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
करो कृपा मुझ पर हे हनुमान, जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं, हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
पहन लाल लंगोटा, हाथ मैं है सोटा…
दुश्मन का करते है नाश, भक्तों को नहीं करते निराश।
जिनके मन में है श्रीराम, जिनके तन में हैं श्री राम।
जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे मेरे हनुमान।
जय श्रीराम… जय हनुमान
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाये तुम
पड़ी जब मुश्किल राम में, लक्ष्मण को बचाए तुम
आओ अब आ भी जाओ, पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं
अब तो दे दो दर्शन, भगवान ज्योति हम जलाते हैं
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है, दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
रामजी के चरणों में ध्यान होता है, आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का, अंजनी के लाल का,पवन पुत्र हनुमान का,
लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का, सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
राम का हूं भक्त मैं रूद्र का अवतार हूं, अंजनी का लाल हूं मैं दुर्जनों का काल हूं,
साधुजन के साथ हूं मैं निर्बलो की आस हूं, सद्गुणों का मान हूं मैं हां मैं वीर हनुमान हूं।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का, अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का,
लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का, सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का,
करो कृपा मुझ पर हे हनुमान, जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं, हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
जिनके मन में है श्रीराम, जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे मेरे हनुमान,
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
जिनको श्रीराम का वरदान है, गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है, संकट मोचन वो हनुमान है,
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
बजरंग जिनका नाम है, सत्संग जिनका काम है,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है,
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
Read Also: Happy Hanuman Jayanti 2022 Messages
Read Also: Happy Hanuman Jayanti 2022 Images
Also Read: Happy April Fools Day 2022 Messages
Contents:Как определить разворот тренда на ФорексТест стратегии форекс «Лимитка»: +95,14% по GBP/USD за 12 месПример…
Navratri 2022 9th Day Maa Siddhidatri Puja Vidhi Vrat Katha Mantra Aarti in Hindi: नवरात्र…
Contents:Selling your item to BuyBackWorld is as easy as…GoPro swings to a surprise profit but…
Contents:India DictionaryProject Finance & Structuring SBUTop Reasons to Start Investing at an Early AgeManaging money…
Sonia Gandhi Meet Opposition parties : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी शुक्रवार को वीडियो…
Bollywood Actress Troll : 2018 में फिल्म लवयात्री से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस…