होम / Eid Mubarak Wishes 2023: ये संदेश भेजकर दोस्‍तों और करीबियों का खास बनाए ईद का त्योहार

Eid Mubarak Wishes 2023: ये संदेश भेजकर दोस्‍तों और करीबियों का खास बनाए ईद का त्योहार

Priyambada Yadav • LAST UPDATED : April 21, 2023, 12:09 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Eid Mubarak Wishes 2023, दिल्ली: पूरे देश भर में जोरों से ईद की तैयारियां हो रही हैं। रमज़ान के पाक महीने में रोजा पूरे होने के बाद ईद उल फितर मनाने का जोश देश के हर कोने में दिख रहा है। बाजारों में उपहार, नए कपड़े, सेवइयां, मिठाईयों लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।

हर जगह लोगों में खरीदारी के लिए जोश नजर आ रहा है। लेकिन इस भाग दौड़ में आप कहीं अपनों को ईद की बधाई देना ना भूल जाए। इस लिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको ईद की नमाज अदा कर अल्लाह का शुक्रिया अदा करने के बाद अपनो को गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद कैसे दे ये बताएंगे। जिससे आप इन संदेशों के जरिए अपनों को ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं।

ये संदेश भेजकर कहें ‘ईद मुबारक

आपकी ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
आपकी राहों में मिले रजा-ए-खुदा,
दुआ है फना हो जाए लब्ज-ए-गम,
आप पर सदा बरसे रहमत-ए-खुदा!
ईद मुबारक!

आपकी ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
आपकी राहों में मिले रजा-ए-खुदा,
दुआ है फना हो जाए लब्ज-ए-गम,
आप पर सदा बरसे रहमत-ए-खुदा,
Happy Eid 2023

चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा,
हर रोजा और नमाज़ कबूल हो तुम्हारी,
यह अल्लाह से है, दुआ हमारी.
Eid Mubarak 2023

ईद लेकर आई है ढेर सारी खुशियां,
आओ इस ईद मिटा दें दिलों की दूरियां,
क्योंकि ईद है खुदा की रहमत का दिन,
इसलिए मुबारक हो आपको ईद उल फितर!

Also Read: यू टर्न के प्रमोशन के दौरान अलाया फर्नीचरवाला ने नेपोटिज्म पर कसा तंज, कहा- मौका मिल सकता है लेकिन सफलता नहींं

लेटेस्ट खबरें