होम / Balvatika Bus: अहमदाबाद में शुरु हुई देश की पहली बालवाटिका स्कूल बस, गरीब बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा-Indianews

Balvatika Bus: अहमदाबाद में शुरु हुई देश की पहली बालवाटिका स्कूल बस, गरीब बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा-Indianews

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : May 5, 2024, 12:36 am IST

India News (इंडिया न्यूज), Balvatika Bus: गुजरात के अहमदाबाद में गरीब बच्चों के लिए बालवाटिका स्कूल बस शुरू की गई है। इस किंडरगार्टन ऑन व्हील्स के जरिए 6 साल से कम उम्र के गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। जिसका मुख्य उद्देश्य यह है कि छह वर्ष तक का कोई भी बच्चा गरीबी के कारण शिक्षा से वंचित न रहे।

गरीब बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा

बता दें कि, अहमदाबाद में सिग्नल पर भीख मांगने वाले शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए सिग्नल स्कूल बस की शुरुआत की गई। जिसकी सफलता के बाद अब सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश विक्रमनाथ, गुजरात उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश सुनीता अग्रवाल, वरिष्ठ न्यायाधीश बीरेन वैष्णव और अन्य वरिष्ठ न्यायाधीशों की उपस्थिति में बालवाटिका स्कूल बस शुरू की गई है। बालवाटिका स्कूल बस छह साल से कम उम्र के गरीब बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने का देश में पहला प्रयोग है।

कैसे काम करेगी बालवाटिका स्कूल बस ?

यह अनूठी पहल गुजरात राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण, अहमदाबाद नगर पालिका और स्कूल बोर्ड द्वारा शुरू की गई है। इसके जरिए इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि छह साल से कम उम्र के बच्चे शिक्षा से वंचित न रह जाएं। बालवाटिका स्कूल की यह बस शहर के अलग-अलग इलाकों में घूम-घूम कर बच्चों को इकट्ठा करेगी और उन्हें सिखाएगी।

PM Modi in Ayodhya: राम की नगरी अयोध्या में पीएम मोदी के रोड शो का चुनावों पर कितना होगा असर, जानें जनता की राय- Indianews

अहमदाबाद में 12 सिग्नल स्कूल बस

अहमदाबाद के प्रभारी नगर आयुक्त देवांग देसाई ने कहा कि अहमदाबाद में 12 सिग्नल स्कूल बसें काम कर रही हैं। जिसके माध्यम से सिग्नल पर भीख मांगने वाले बच्चों को शिक्षा दी जाती है। इसकी सफलता के बाद अब नई शिक्षा नीति के तहत इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाएगा कि छह साल से कम उम्र के बच्चे शिक्षा से वंचित न रहें, जिसके लिए किंडरगार्टन बस शुरू की गई है।

Wedding Dance Video: शादी में हरियाणवी गाने पर डांस करने से मां ने लड़की को रोका, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल -India News

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.