होम / President Murmu In Gujarat: दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, 'आयुष्मान भव' पहल का करेंगी शुभारंभ

President Murmu In Gujarat: दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, 'आयुष्मान भव' पहल का करेंगी शुभारंभ

Shubham Pathak • LAST UPDATED : September 12, 2023, 8:37 am IST

India News(इंडिया न्यूज),President Murmu In Gujarat: भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज यानी 12 सितंबर से दो दिन तक गुजरात के दौरे पर जाने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति मुर्मू मंगलवार की शाम गांधीनगर पहुंचेंगी, जिसके बाद अगले दिन यानी 13 सितंबर को वह राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन परियोजना का उद्घाटन करेंगी। जिसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गांधीनगर में गुजरात विधानसभा के सदस्यों को संबोधित करेंगी। इसके अलावा जारी बयान में ये भी कहा गया है कि, उसी दिन, राष्ट्रपति मुर्मू गांधीनगर स्थित राजभवन से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ‘आयुष्मान भव’ पहल का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगी।

वन नेशन, वन एप्लीकेशन में क्या है खास

जारी बयान में वन नेशन, वन एप्लीकेशन के बारे में बतातें हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘वन नेशन, वन एप्लीकेशन’ की अवधारणा से प्रेरित NeVA परियोजना विधानसभा की कार्यवाही को पूरी तरह से कागज रहित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन भारत सरकार के ‘डिजिटल इंडिया प्रोग्राम’ के तहत 44 मिशन मोड परियोजनाओं में से एक है, जिसका उद्देश्य सभी राज्य विधानमंडलों को ‘डिजिटल हाउस’ में बदलकर उनके कामकाज को कागज रहित बनाना है।

17 विधानसभाओं के लिए परियोजना को मिली मंजूरी

वहीं जानकारी के लिए बता दें कि, अब तक, 21 राज्य विधानसभाओं ने NeVA के कार्यान्वयन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं और 17 विधानसभाओं के लिए परियोजना को मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ हीं परियोजना के कार्यान्वयन के लिए उन्हें धन जारी किया गया है। 17 में से नौ विधानमंडल पहले ही पूरी तरह से डिजिटल हो चुके हैं और NeVA प्लेटफॉर्म पर लाइव हैं। उनका सारा काम डिजिटल और कागज रहित तरीके से हो रहा है।

ये भी पढ़े

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.