India News (इंडिया न्यूज), 11th Mega Vegetable Expo : करनाल के घरौंडा स्थित सब्जी उत्कृष्ट केंद्र में 11वीं मेगा सब्जी एक्सपो का आयोजन किया गया हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने सब्जी एक्सपो का उद्घाटन किया प्रदेश पर से हजारों की संख्या में किसान सब्जी एक्सपो मेले में पहुंचे। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा हमारे देश की अर्थव्यवस्था के लिए इस तरह के आयोजन बहुत जरूरी है। कृषि मंत्री ने कहा कृषि के क्षेत्र में अब हमें वैश्विक तरीके से काम करना होगा क्योंकि हमने अपने देश की अर्थव्यवस्था जो आप पांचवें नंबर पर है। 11th Mega Vegetable Expo

‘एक साइकिल यात्रा नशा मुक्ति के नाम’-थीम से 15 अप्रैल को पानीपत में प्रवेश करेगा साइकिलों का काफिला, ड्रग फ्री हरियाणा अभियान में पानीपत का रहेगा अनुकरणीय योगदान

  • किसानों को इस मेले किया जाएगा सम्मानित भी
  • महिला किसानों की भी देखने को मिल रही है भागीदारी
  • तीन दिन तक चलेगा ये किसान मेला

11th Mega Vegetable Expo : ताकि हमारे देश और प्रदेश दोनों की अर्थव्यवस्था में सुधार हो

तीसरे नंबर पर लाने के लिए हर क्षेत्र के अंदर विकास करना होगा, उन्होंने कहा कृषि के अंदर बहुत सारे अवसर है हॉर्टिकल्चर और मछली पालन में देश का ग्रोथ है, इसी तरह से हम पढ़ सकते हैं कृषि क्षेत्र में। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा गन्नौर में एक बड़ी मंडी बनने जा रही है जो लगभग 1 साल तक बनकर तैयार हो जाएगी, इसमें देश और विदेश के लोग दोनों पहुंचेंगे उन्होंने कहा हमने वैश्विक तरीके से कृषि को बढ़ावा देना है ताकि हमारे देश और प्रदेश दोनों की अर्थव्यवस्था में सुधार हो। 11th Mega Vegetable Expo

हरियाणा विधानसभा में अनिल विज और भूपेंद्र हुड्डा के बीच तीखी बहस, फिर स्पीकर ने…

11th Mega Vegetable Expo : ऐसे मेले से काफी खुश नजर आ रहे हैं किसान

उसके लिए इस तरह के मेले लगते होंगे जिस तरह का मेला का आयोजन आज किया गया है। वहीं अलग अलग जगह से काफी संख्या में किसान पहुंचे, जो अलग अलग प्रकार की खेती करते हैं, उनकी तरफ से भी बताया गया कि इस प्रकार का मेला उनके लिए काफी लाभदायक है और ऐसे मेले लगते रहने चाहिए। कोई किसान आलू तो कोई खीरे तो कोई टमाटर तो कोई शिमला मिर्च की खेती करता है। किसान ऐसे मेले से काफी खुश नजर आ रहे हैं क्योंकि ऐसे सब्जी मेले से काफी कुछ सीखने को मिलता है और उसका पूरा लाभ किसान खेती में उठाते हैं। 11th Mega Vegetable Expo

जींद जेजेपी पार्टी कार्यालय पहुँचे पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, कार्यकर्ताओं ने लगाए ‘भावी मुख्यमंत्री’ के नारे, दुष्यंत ने भाजपा और कांग्रेस पर कसे तंज

11th Mega Vegetable Expo : बागवानी पर सेमिनार एवं प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा

11वां मेगा सब्जी एक्सपो-2025 में उत्कृष्ट बागवानी पुरस्कार दिया जाएगा तथा बागवानी पर सेमिनार एवं प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। इस मेगा सब्जी एक्सपो में 200 से ज्यादा बागवानी से जुड़ी कंपनियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी और 22 एकड़ में फैले केंद्र पर बागवानी तकनीकों का प्रदर्शन होगा। 11th Mega Vegetable Expo

सब्जी उत्कृष्टता केंद्र के उप निदेशक डॉ. बिल्लू यादव ने बताया कि इस मेगा सब्जी एक्सपो में बंपर पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इनमें प्रतिदिन तीन मिनी ट्रैक्टर, 3 पावर वीडर और 30 मशीनरी यंत्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 100 से ज्यादा सब्जी, आलू व मधुमक्खी पालन उत्कृष्ट किसानों को पुरस्कार दिए जाएंगे। 11th Mega Vegetable Expo

नूंह में भीषण सड़क हादसे ने ले ली बाउंसर की जान, एक माह बाद ही थी शादी, खुशियां मातम में बदलीं

गर्दन कटी हुई लाश मिलने से यमुनानगर में मचा हड़कंप, धारदार हथियार से बेरहमी से की गई ह्त्या, जांच में जुटी पुलिस

पहले ड्रिल मशीन से गोदा फिर…करनाल डबल मर्डर मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, हैवान बेटे ने इस तरह मां-बाप को उतारा मौत के घाट