India News (इंडिया न्यूज),Faridabad News: फ़रीदाबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, फरीदाबाद के खेड़ीपुल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया। वहीँ पीड़िता की मां ने पुलिस को इस मामले की शिकायत दी। माँ ने बताया कि उनकी 16 साल की बेटी पिछले कुछ दिनों से काफी चुपचाप और परेशान नजर आ रही थी। जब परिजनों ने उससे बात की, तो उसने पूरी घटना के बारे में बताया।
- जानिए पूरा मामला
- जान से मारने की दी धमकी
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, 18 मार्च 2025 की शाम पीड़िता अपनी सहेली के घर गई थी, लेकिन सहेली घर पर नहीं थी। सहेली के भाई ने बताया कि वो ट्यूशन गई है और थोड़ी देर में आ जाएगी। इस पर पीड़िता कुछ समय तक वहां रुक गई। उस समय घर में सहेली का भाई और उसके दो दोस्त भी मौजूद थे। कुछ देर बाद सहेली का भाई और एक दोस्त बाहर चले गए, जबकि एक युवक घर में ही मौजूद रहा।
चीन को भी नहीं बख्शा? Trump की इस गंदी चाल से कांप गए Xi Jinping
जान से मारने की दी धमकी
लड़की ने आरोप लगाया कि इस दौरान युवक ने उसके साथ जबरदस्ती कर रेप किया। युवक ने नाबालिक को जान से मारने की धमकी भी दिया, उसने कहा अगर इस बारे में किसी को कुछ बताया तो उसे जान से मार देगा। इस घटना के बाद वो काफी डर गई और किसी को कुछ नहीं बताया। लेकिन जब घरवालों ने उसकी बदली हुई भावनात्मक स्थिति को देखा और उससे बात की, तो उसने पूरी घटना साझा की। परिजनों की शिकायत पर खेड़ीपुल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी संबंधित पक्षों से पूछताछ की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।