India News(इंडिया न्यूज), Road Accident : यमुनानगर में दामला टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी, इस हादसे में बाइक सवार 25 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई।जानकारी मुताबिक रवि कुमार (25) यमुनानगर के गांधीनगर स्थित शिव कॉलोनी का निवासी था और रतनगढ़ के पास स्थित चंद्रपुर इंडस्ट्री में काम करता था।

Road Accident : डंपर चालक घटना के बाद मौके से फरार

हादसे के समय वह अपनी पड़ोस की बहन सुजाता के साथ फैक्ट्री से घर लौट रहा था। रवि के चचेरे भाई दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा दामला टोल टैक्स के पास रतनगढ़ के नजदीक हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रवि की मौके पर ही मौत हो गई। घायल सुजाता को राहगीरों ने यमुनानगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। डंपर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिमानी के हत्यारे से क्राइम सीन करवाया गया रीक्रिएट, आरोपी को मृतका के घर लेकर पहुंची पुलिस, वीडियो आया सामने

फर्नीचर की आड़ में शराब तस्करी, 262 पेटी बरामद, आरोपी को ऐसे किया कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार