India News (इंडिया न्यूज), Sonipat Crime: हरियाणा के सोनीपत से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, हरियाणा के सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में लव मैरिज के विवाद को लेकर माता पिता के साथ बेरहमी की गई। इस दौरान इन पर जानलेवा हमला किया गया है। इस बात को जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि दोनों पर लोहे की रॉड और चाकू से कई बार लगातार वार किए गए। वहीं खबर है कि दोनों पीड़ितों की पैरों की हड्डी टूट गई। वहीं फिर घायलों को नागरिक अस्पताल गोहाना लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें बीपीएस खानपुर रेफर कर दिया है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस एक्शन मोड में आई और उन्होंने थाना बरोदा में मामला दर्ज किया है।

  • जानिए पूरा मामला
  • इस वजह से हुआ हमला

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मौसम ने बदला तेवर! कई जिलों में इस दिन से गिरेगा पारा, IMD की इस चेतावनी से जाएं सावधान

जानिए पूरा मामला

आपकी जानकारी के लिए बता दें, गोहाना क्षेत्र के गांव भंडेरी के रहने वाले सुमित ने पुलिस को दी शिकायत में जानकारी दी कि वो एक निजी कंपनी में जॉब करता है। उसने बताया इस दौरान वो घर पर था जब गांव के योगी का फोन आया और उसे गांव के बस स्टैंड पर बुलाया। उसने जानकारी दी कि जब वो बस स्टैंड पर पहुंचे तो उनकी मां कांता भी उनके पीछे-पीछे आ गईं। वहां पहले से मौजूद योगी, सन्नी, सुमित, अमित, मंजीत, साहिल और विक्रम और उनके कई साथी मौजूद थे।

इस दौरान उन्होंने गैंग बनाकर, सुमित और उसकी मां पर लोहे की रोड से ताबड़तोड़ हमले किए । बताया जा रहा है ये सभी अलग-अलग जातियों से थे। केवल लोहे की रोड से ही नहीं बल्कि चाकू से भी हमला किया गया। वहीं सुमित ने ये भी बताया कि हमलावरों में से तीन आरोपी योगी, सन्नी और सुमित पहले से ही बदमाश थे और कई आपराधिक गतिविधियां कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि इन पर पहले से ही हत्या का मामला दर्ज है। बताया जा रहा है कि इस हमले में मां-बेटे दोनों को गंभीर चोटें आईं और उनके पैरों में फ्रैक्चर हो गया।

Bihar Weather Update: बिहारवासी जरा संभलकर, वीकेंड पर मौसम काटेगा गदर! इन जिलों में IMD ने किया अलर्ट

इस वजह से हुआ हमला

वहीं सुमित ने ये भी बताया कि उनके मामा का बेटा विनय, निवासी गांव खरक-जाटान, जिला रोहतक ने 20 फरवरी को गांव की एक लड़की से कोर्ट में लव मैरिज की थी। इसी लव मैरिज की वजह से आरोपी पक्ष उनके परिवार से रंजिश रखता है और इसी कारण वो जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। जैसे ही वहां ग्रामीणों की भीड़ लगी वैसे ही बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं दूसरी ओर, ऋषिकांत, एसीपी गोहाना ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भारत के पड़ोसी देश में कांपी धरती, मंजर देख कांप गए लोग, इस साल भूकंप से हुई थी 4 हजार लोगों की मौत