India News (इंडिया न्यूज), Brutally Murdered In Faridabad : हरियाणा के फ़रीदाबाद में थाना बीपीटीपी क्षेत्र में रविवार शाम नहर से बोरी में बंद के शव बरामद हुआ, जिससे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है और शक के आधार पर दो युवकों को काबू कर पूछताछ भी की जा रही है, पुलिस जल्द की मामले की सच्चाई सामने लाने का प्रयास कर रही है। बता दें कि खेड़ी कला गांव के युवक की हत्या कर उसका शव बोरी में बंद कर नहर में फेंक दिया गया था, वहीं मृतक की पहचान करण पुत्र जगमाल निवासी खेड़ी कला के रूप में हुई है। rutally Murdered In Faridabad
Brutally Murdered In uchana
जानकारी मुताबिक मृतक करण अपने गांव के ही दो दोस्तों के साथ घूमने गया था। तभी उसे तिगांव रोड स्थित बाबा रामपाल के आश्रम में ले जाया गया, आरोप है कि यहाँ युवक को डंडों से बुरी तरह पीटने के बाद बेहोशी की हालत में बोरी में बंद करके नहर में फेंका गया है।
घटना की सूचना मिलते ही बीपीटीपी थाना पुलिस और सीआईए टीम मौके ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों की निशानदेही पर करण का शव नहर से बरामद कर लिया है। वहीं फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और हत्या के पीछे के कारणों की तह तक जाने का प्रयास कर रही है। Brutally Murdered In Faridabad