India News (इंडिया न्यूज़), Accident in Panchkula : पंचकूला में बीती रात सेक्टर-21 में एक तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस की इमरजेंसी रेस्पांस व्हीकल (ERV) को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुलिस वाहन कई बार पलटा और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में तीन पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए है।
Accident in Panchkula : पुलिस को देखकर तेज कर दी ट्रक की रफ्तार
वहीं घटना उस समय हुई, जब इआरवी के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर गुरचरण सिंह, बलजिंदर सिंह और एसपीओ सतबीर सिंह अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक टोल प्लाजा पिंजौर से ट्रैफिक सिग्नल तोड़ते हुए तेज रफ्तार में जीरकपुर की ओर भाग रहा है। पुलिस टीम ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया लेकिन ड्राइवर ने ट्रक की रफ्तार और तेज कर दी।
फ्लाईओवर के पास ट्रक ने मारी टक्कर, पलटा पुलिस वाहन
जब पुलिस ने सेक्टर-20 फ्लाईओवर के पास ट्रक को रोकने का इशारा किया तो चालक ने जानबूझकर पुलिस वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस की गाड़ी कई बार पलट गई और पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आईं। घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत सेक्टर-6 के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी की तलाश जारी
पंचकूला पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान करने में जुटी है।