India News (इंडिया न्यूज), Accident News : हरियाणा की साइबर सिटी गुड़गांव से मोरनी की पहाड़ियों में घूम कर वापस लौट रहे एक परिवार की गाड़ी का स्टीयरिंग अचानक लॉक होने के चलते एक बड़ा हादसा हो गया, इस हादसे में 6 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। घायलों को पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। Accident News
Road Accident
बताया जा रहा है कि मोरनी के टिकर ताल मार्ग पर गाड़ी हादसा ग्रस्त हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका उपचार पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में किया जा रहा है। गाड़ी के ड्राइवर ने बताया कि गुड़गांव से एक परिवार पहाड़ी क्षेत्र मोरनी में घूमने के लिए आया था और जब वापस जा रहे थे तभी गाड़ी का स्टीयरिंग अचानक लॉक हो गया, जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर हादसाग्रस्त हो गई। Accident News
ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी में करीब सात लोग बैठे हुए थे, इनमें से दो लोगों को गंभीर चोटें आई है, जबकि चार लोगों को हल्की-फुल्की छोटे आई हैं। सभी घायलों का पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में उपचार चल रहा है और सभी की हालत ठीक है दो लोगों को गंभीर छोटे आने पर उनका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है। इस हादसे में गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
ड्राइवर की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा टल गया। अगर समय रहते गाड़ी पर नियंत्रण न होता तो गाड़ी खाई में गिर सकती थी और एक बड़ा हादसा हो सकता था फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज किए हैं और इस मामले में पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। Accident News