India News (इंडिया न्यूज), Accused arrested With Intoxicating Injection : माननीय पुलिस अधीक्षक पानीपत लोकेन्द्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में दिनांक-27-03-2025 को एंटी नारकोटिक सैल की पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान बस अड्डा गाँव छाजपुर के पास मौजूद थी पुलिस टीम के इंचार्ज एसआई सतबीर को गुप्त सूचना मिली कि चिराग पुत्र ओम प्रकाश बागी नजदीक श्री राम मंदिर अर्जुन नगर थाना पुराना औद्योगिक जिला पानीपत नशीला पदार्थ खाने व बेचने का काम करता है। Accused arrested With Intoxicating Injection
- आरोपी की पहचान चिराग पुत्र ओम प्रकाश वासी नजदीक श्री राम मंदिर अर्जुन नगर थाना पुराना औधोगिक जिला पानीपत के रूप में हुई
- एंटी नारकोटिक्स सैल ने नशीले इंजेक्शनों सहित युवक को किया गिरफ्तार
- आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया
Accused arrested With Intoxicating Injection : एकदम घबराया और अपनी एक्टिवा को घुमाने लगा
जो आज कैराना उत्तर प्रदेश की तरफ से अपनी काले रंग की एक्टिवा पर नशीला पदार्थ लेकर आयेगा। टीम इंचार्ज SI सतबीर सिंह ने बस अड्डा कुराड़ के सामने सनौली पानीपत रोड पर पहुंचकर नाकाबंदी शुरू की तो कुछ देर बाद गुप्त सुचना के अनुसार सनौली की तरफ से एक्टिवा पर सवार एक नौजवान लड़का आता दिखाई दिया जो नजदीक आने पर एक्टिवा चालक सामने खड़ी पुलिस पार्टी व सरकारी गाड़ी को देखकर एकदम घबराया और अपनी एक्टिवा को घुमाने लगा।
Accused arrested With Intoxicating Injection : एक्टिवा की डिग्गी में एक काले रंग की पोलोथीन मिली
पुलिस टीम ने शक के आधार पर काबू करके नाम पता पूछा तो युवक ने अपना नाम पता चिराग पुत्र ओम प्रकाश वासी नजदीक श्री राम मन्दिर अर्जुन नगर थाना पुराना ओधोगिक जिला पानीपत बतलाया जो पुलिस टीम ने नियमानुसार कानुनी कार्यवाही अमल में लाते हुए एक्टिवा की तलाशी ली तो एक्टिवा की डिग्गी में एक काले रंग की पोलोथीन मिली। जो पोलोथीन को SI सतबीर ने खोलकर देखा तो पोलीथीन के अन्दर 2 पैकट इंजेक्शन मिले। Accused arrested With Intoxicating Injection
फर्जी आधार कार्ड और कागजातों से कराते थे आरोपियों की जमानत, दो आरोपी ऐसे आए पुलिस गिरफ्त में
Accused arrested With Intoxicating Injection : यह इंजेक्शन नशे के है व प्रतिबन्धित हैं
जो एक पैकट में 5 इंजेक्शन मिले, कुल 10 इन्जेक्शन मिले। ड्रग्स कंट्रोल अधिकारी से चेक कराया गया, ड्रग्स कंट्रोल अधिकारी ने चेक करके बताया कि यह इंजेक्शन नशे के है व प्रतिबन्धित हैं। बरामद इंजेक्शन बारे आरोपी बारे कोई लाइसेंस/परमिट पेश न कर सका। जो आरोपी के खिलाफ थाना सनौली में मुकदमा रजिस्टर करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि आरोपी द्वारा बरामद इंजेक्शन कहां से लाए गए है। Accused arrested With Intoxicating Injection
ईडी की बड़ी कार्रवाई : प्रदेश के इस पूर्व विधायक की 44.55 करोड़ की संपत्ति कुर्क, पिता-पुत्र फरार
प्रदेश के इस जिले में जल्द बनेगी पुलिस लाइन, विधानसभा के बजट सत्र में कृष्ण बेदी ने दी जानकारी