India News Haryana (इंडिया न्यूज), Chandigarh ACP’s Car Caught Fire : चंडीगढ़ के मनीमाजरा हाउसिंग बोर्ड लाइट प्वाइंट पर एसीपी शुक्रपाल की इनोवा गाड़ी में एक जोरदार धमाके के बाद आग लगा गई, इस दौरानएसीपी का बेटा अंकुर और उनका ड्राइवर प्रवेश गाड़ी में सवार थे, जिन्होंने तत्परता से गाड़ी से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं इस धमाके के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया और कुछ ही समय में दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। वहीँ इस आगजनी की घटना में गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से जल गया है।
Chandigarh ACP’s Car Caught Fire : एसएसपी, डीएसपी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे
जानकारी मुताबिक ड्राइवर प्रवेश ने बताया कि वे काम खत्म करने के बाद पंचकूला लौट रहे थे की मनीमाजरा हाउसिंग बोर्ड लाइट प्वाइंट पर रेड लाइट होने की वजह से गाड़ी रोकी और गाड़ी रुकने के कुछ देर बाद ही जोरदार धमाका हुआ और गाड़ी में आग लग गई। गनीमत रही की दोनों ने अपने आप को सुरक्षित बचा लिया। वहीँ घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी, डीएसपी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे ड्राइवर प्रवेश और एसीपी के बेटे अंकुर से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली।
’11 साल से हो रहा भ्रष्टाचार’, हरियाणा सरकार पर विपक्ष का वार, दीपेंद्र हुड्डा ने दिया तीखा बयान