• ट्रैफिक व्यवस्था को दुरस्त करने को लेकर अधिकारियों को करनी होगी सख्त कार्यवाही : एसपी लोकेन्द्र सिंह
  • सड़क सुरक्षा कमेटी और स्कूल सुरक्षा वाहन पोलिसी की बैठक में लिये कई महत्वपूर्ण निर्णय
  • स्कूल वाहन संचालकों के होगे ड्रग टेस्ट, बनेंगे परिचय पत्र

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : जिला सड़क सुरक्षा कमेटी और स्कूल सुरक्षा वाहन पोलिसी की महत्वपूर्ण बैठक जिला सचिवालय में शुक्रवार को उपायुक्त डॉ.वीरेन्द्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उपायुक्त ने बैठक कहा कि शहर में प्रवेश करने वाले लंबे ट्रक टे्रफिक व्यवस्था को चुनौती देते है।

Panipat News : FIR भी दर्ज करनी भी पड़े तो पीछे नहीं हटना

इन ट्रक चालकों के खिलाफ अधिकारियों को सख्त से सख्त कार्यवाही करनी होगी, ताकि ट्रेफिक व्यवस्था को दुरस्त किया जा सके और लोगों के आवगमन में किसी प्रकार की असुविधा न हों। उपायुक्त ने कहा कि जो ट्रक चालक अपनी लाइन छोडकऱ दूसरी लाइन में प्रवेश करते है तो इससे यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है ऐसे ट्रक चालकों के खिलाफ जरूरत पड़ने पर एफआईआर भी दर्ज करनी भी पड़े तो इसके लिए अधिकारियों को पीछे नहीं हटना होगा।

मोटे अक्षरों में लिखा हो पानीपत में सीसीटीवी कैमरे से चालान होते है

उपायुक्त ने कहा कि शहर के बाहर स्पीड के बड़े बड़े बोर्ड जिन पर मोटे अक्षरों में लिखा हो पानीपत में सीसीटीवी कैमरे से चालान होते है के बोर्ड आपका स्वागत करते है उनका साइज बढ़ाना होगा, ताकि शहर में प्रवेश करने वाले बड़े वाहन संचालक इसे स्पष्ट रूप से देख सकें। उपायुक्त ने अधिकारियों को एनएच 44 की रोड वाईडनिंग को यथा शीघ्र संपन्न करवाना सुनिश्चित करें ताकि अनावश्यक ट्रेफिक व सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकें। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्पीड ब्रेकर लगवाने को कार्य को लेकर और तेजी लाएं।

बसों के ड्राईवरों के ड्रग टेस्ट करें

स्कूल व परिवहन विभाग की बसों के ड्राईवरों के ड्रग टेस्ट करें। उनके परिचय पत्र जारी करें। सैक्टर 13-17 में पार्किंग यूज के लिए खाली पड़ी जमीन को पार्किंग की जगह के रूप में इस्तेमाल करे। 8 फीट के पॉल लगाकर इन पर वायडनिंग करने के निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए दो नई खेंचने वाली वैन व पुरानी खेंचने वाली वैन की मुरम्मत करवाने व खरीदने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने एनएचआई अंबाला को निर्देश दिए कि पानीपत में जाम की स्थिति को देखते हुए हनु स्वीटस व बरसत रोड़ के सामने फ्लाई ओवर पर चढ़ने हेतु कट खोलने का कार्य जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।

वाहन चालक गलत लाइन पर चलते है, इन पर मामले दर्ज करें व उन्हें इंम्पाउंड करें

एसपी लोकेन्द्र सिंह ने बैठक में कहा कि जाम से मुक्ति दिलवाने के लिए ट्रेफिक पुलिस की बड़ी जिम्मेदारी है। जो वाहन चालक गलत लाइन पर चलते है इन पर मामले दर्ज करें व उन्हें इंम्पाउंड करें, ताकि शहर में किसी भी तरह की जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि देवी मंदिर पानीपत चौंक में अनाधिकृत रूप से पानी की टंकी बनाई गई है जिसके कारण यातायात प्रभावित होता है। एमसी को तुरंत कार्यवाही करके अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. पंकज यादव, एसडीएम समालखा अमित कुमार, आरटीओ डॉ.नीरज जिंदल, जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा, के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

सीएम सैनी ने टोहाना में भाजपा प्रत्याशी के लिए किया प्रचार, कहा- विकास को नॉन-स्टॉप रफ्तार देने के लिए प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं

सोनीपत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भ्रूण हत्या मामले में आरोपी बिहार से गिरफ़्तार, भ्रूण हत्या में इस्तेमाल होने वाली किट ऑनलाइन बेचने का करता था धंधा