India News (इंडिया न्यूज), Ambala-Hisar Airports Inauguration : हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल विधानसभा की मीडिया गैलरी में पत्रकारों से रू-ब-रू हुए और इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ऐतिहासिक बजट पेश किया है जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है और उद्योगों के लिए कई अहम घोषणाएं भी की गई हैं। बस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मिलते ही हिसार और अंबाला के एयरपोर्ट का शुभारंभ कर दिया जाएगा।

Ambala-Hisar Airports Inauguration : उद्योगों को मिलेगी राहत, ऑनलाइन होगी एनओसी प्रक्रिया

वहीं मंत्री गोयल ने कहा कि अब उद्योगों को एनओसी लेने में होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी। अब से ऑनलाइन आवेदन करने पर सभी आवश्यक एनओसी स्वतः जारी हो जाएंगी, जिससे कारोबार में तेजी आएगी।

Haryana Weather News Today: इंद्रदेव होंगे मेहरबान, तपती गर्मी से हरियानवालों को मिलेगी राहत, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

हिसार एयरपोर्ट से जल्द उड़ान, टूरिज्म को बढ़ावा

  • वहीं बता दें कि हिसार एयरपोर्ट का काम पूर्ण हो चुका है। एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ही रहेगा।
  • शुरुआती दौर में हिसार से चंडीगढ़ और अयोध्या के लिए फ्लाइट शुरू होंगी, बाद में अन्य शहरों के लिए भी सेवाएं शुरू की जा सकेंगी।
  • हिसार और सिरसा को इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित किया जाएगा।

हरियाणा में आज छिड़ेगा संग्राम, सरकार के किस फैसले पर भड़क उठे किसान? सुरक्षा बलों ने भी कसली है कमर

जल्द लागू होगी लाडो लक्ष्मी योजना लागू, टूरिज्म को भी मिलेगा बढ़ावा

  • उधर सरकार जल्द ही लाडो लक्ष्मी योजना को लागू करने जा रही है, इसके अलावा हरियाणा में पांच प्रमुख पर्यटन स्थलों को पीपीपी मोड पर विकसित किया जाएगा। सूरजकुंड मेले की लोकप्रियता को देखते हुए इसे अब साल में दो बार आयोजित किया जाएगा। पूरे राज्य को हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ा जाएगा, जिससे कनेक्टिविटी में सुधार होगा।

अंबाला के साथ लगते शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर से लगातार हटाई जा रही बैरिकेडिंग, रास्ता आज खुलेगा या कल, संशय बरकरार