India News(इंडिया न्यूज), Anganwadi Protest: हरियाणा से लेकर पंजाब तक किसानों ने धरना प्रदर्शन कर रखा है। जो कि सरकार के लिए एक सिरदर्द बन गया। वहीँ अब दूसरी तरफ सरकार के लिए एक और टेंशन तैयार है। जी हाँ अब हरियाणा के पंचकूला में आंगनवाड़ी वर्कर्स ने में धरना दे रखा है। पंचकूला सेक्टर 5 धरना स्थल में आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर यूनियन ने अपनी लंबित मांगों को लेकर राज्य स्तरीय प्रदर्शन किया।
होली पर्व के मद्देनजर पुलिस ने जारी किया अलर्ट, 24 घंटे रहेगी नजर
haryana protest
इस दौरान हरियाणा भर से आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर पंचकूला पहुंची। हजारों की संख्या में सेक्टर 5 धरना स्थल में ये वर्कर प्रदर्शन कर रही हैं। प्रदर्शन कर रहे आंगनवाड़ी और हेल्पर यूनियन की सरकार से मांग है कि उन्हें सरकारी दर्जा दिया जाए। इसके इलावा गुजरात हाई कोर्ट में आंगनवाड़ी वर्कर को जो सरकारी बनाने का फैसला दिया है उसको जल्द पूरा किया जाए।
इसके इलावा मुख्यमंत्री द्वारा सुपरवाइजर के सभी पदों पर वर्करों से भरने का वायदा पूरा किया जाए। इतना ही नहीं कर्मचारियों की ये भी मांग है कि आयु सीमा खत्म की जाए। इसके अलावा प्ले स्कूल एवं स्क्रैच वर्कर को पूरा पे ग्रेड दिया जाए। मुख्यमंत्री द्वारा 2022-23 में महंगाई भत्ता देने का वायदा किया था उसे पूरा किया जाए। हेल्पर की प्रमोशन को 25% से बढ़कर 50% की जाए और मेडिकल लीव पूरी दी जाए और कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए। इतना ही नहीं उनकी ये भी मांग है कि रुका हुआ वेतन भवनों का किराया ,नेट पैक, स्टेशनरी, रजिस्टर, दरिया और रोजाना इस्तेमाल की वस्तुएं दी जाए।आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन की चेयरमैन जगमती मलिक और अन्य प्रतिनिधि मुख्यमंत्री के ओएसडी से मुलाकात के लिए रवाना हो चुके हैं।