India News (इंडिया न्यूज), Anil Vij: हरियाणा के केबिनेट मंत्री अनिल विज ने आज दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को लेकर पंजाब में भी आप सरकार का सूपड़ा साफ होने का व्यंग कसा। वहीँ विज ने विधानसभा में कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा और उनके बीच हुई तीखी नोक झोंक को लेकर भी हुड्डा को आड़े हाथों लिया। विज ने पश्चिम बंगाल में सड़क पर भारी संख्या में आधार कार्ड मिलने पर ममता सरकार को भी खूब खरी खोटी सुनाई। विज ने पत्रकार वार्ता के बाद हमेशा की तरह पत्रकारों को इस बार भी एक गीत सुना दिया।

  • अरविन्द केजरीवाल को लिया आड़े हाथों
  • ममता को भी लिया लपेटे में

औरंगजेब से पहले इस मुगल बादशाह की कब्र पर मचा था बवाल, आगरा से इस तरह मिटाया गया नामोंनिशान, आपस में भीड़ गए थे हिंदू-मुसलमान

अरविन्द केजरीवाल को लिया आड़े हाथों

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल इन दिनों पंजाब में होने वाले उपचुनाव को लेकर पंजाब में लगातार अपनी आप सरकार का बखान कर रहे हैं, उस पर व्यंग कस्ते हुए विज ने कहा की जहाँ जहाँ पैर पड़े संतन के वहीँ वहीँ बंटा धार, इसके अलावा उन्होंने कहा कि केजरीवाल का दिल्ली में बंटाधार हो चुका है और अब पंजाब का बंटाधार करने के लिए केजरीवाल पंजाब में विराजमान हो गए हैं। विज ने कहा कि मुझे नहीं लगता की भगवंत मन की सरकार पंजाब में ज्यादा दिन सरवाइव कर पाएगी।

ममता को भी लिया लपेटे में

पश्चिम बंगाल में सड़कों पर भारी मात्रा में आधार कार्ड मिलने के बाद से राजनीतिक गरमा गई है। इसको लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को घेरते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है और वहां हर तरह के गैरकानूनी काम होते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की सरकार किसी भी व्यवस्था को नहीं मानती। अनिल विज ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश से आने वाले लोगों की भी बहुत बड़ी संख्या है, पश्चिम बंगाल में हर तरह की इरेगुलेरिटी हो रही है।

वहीँ विज ने ये भी कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता इस समय त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है और जब भी पश्चिम बंगाल में चुनाव आएंगे पश्चिम बंगाल की जनता इस सरकार को उखाड़ कर फेंक देगी। वहां पर भी प्रजातांत्रिक भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बनाएगी ।

Chhaava Box Office Collection: छावा की दहाड़ से टूट गई टिकट खिड़की, पुष्पा 2-बाहुबली की लगा गई लंका, 35वें दिन भी छाप गई करोड़ों