India News(इंडिया न्यूज), Anil Vij Statement: हरियाणा में वापसी के लिए कांग्रेस अब कड़ी मेहनत में लग गई है। ऐसे में हरियाणा के केबिनेट मंत्री अनिल विज ने आज एक बारी फिर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे पर तीखा जुबानी हमला किया है। इस दौरान विज ने कहा कि कांग्रेस में लंबे समय से घमासान मचा है इसीलिए अभी तक वो अपने नेता का चयन नहीं कर पाए वैसे भी राहुल गाँधी का चेप्टर क्लोज हो गया ह , विज ने दिल्ली में कैग रिपोर्ट पर कहा की उसे गंभीरता से लिया जाएगा और उस पर कार्यवाई भी की जाएगी। विज ने पंजाब में किसानों द्वारा भगवंत मान का पुतला फूंकने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
Holi Shopping: दिल्ली के इन बाजारों में मिलेगा होली का सबसे सस्ता सामान, देखें लिस्ट
anil vij news (1)
आपकी जानकारी के लिए बता दें, राहुल गांधी आज कांग्रेस हरियाणा के लिए दिल्ली में बैठक कर रहे हैँ, जिसे लेकर अनिल विज ने बड़ा दावा कर दिया है। इस दौरान विज ने कहा की यह कांग्रेस के घर का मामला है और कांग्रेस के घर में लंबे समय से घमासान मचा हुआ है और तभी अब तक विधायक दल के नेता का चयन भी नहीं हो पाया है। इसलिए उस घमासान को थामने के लिए शायद केंद्रीय नेता बैठक कर रहे हैं।
लघु सचिवालय में बुजुर्ग ने खुद पर तेल छिड़कर लगाई आग, मौके पर मचा हड़कंप
आपकी जानकारी के लिए बता दें, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने विवादित ब्यान दिया था की लोकसभा की सीटें बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करें, ऐसे में विज ने इसे लेकर कहा कि यह जायज ब्यान नहीं है। विज ने कहा पहले ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करो फिर उनके खाने पीने का भी इंतजाम करो, उनकी नौकरी और शिक्षा का भी इंतजाम करो। विज ने कहा ये बिना सोची समझी बात है इसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।
इसी बीच कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने मोदी की बीजेपी सरकार को बेरोजगारी, महंगाई और झूठ का थोक उत्पादन करने वाली सरकार बताया था। जिस पर विज ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया और कहा कि राहुल गाँधी तो रोज सुबह उठ कर सरकार को कोसने का काम करते हैँ। अब वो सरकार को जितना मर्जी कोस लें उनकी सरकार आने वाली नहीं उनका चेप्टर हमेशा हमेशा के लिए क्लोज हो गया है।
विधानसभा में गरजे सीएम योगी: “अंसल को पाताल से भी खोज निकालेंगे”, सपा पर भी बोला हमला