India News (इंडिया न्यूज), Arvind kejriwal Yamuna River Controversy : हरियाणा सरकार पर यमुना नदी के पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाने वाले आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार घिरते जा रही है। इसी बयान को लेकर अरविंद केजरीवाल की सोनीपत कोर्ट में आज पेशी थी लेकिन वे नहीं पहुंचे। जी हां, हरियाणा के सोनीपत की कोर्ट में आज केजरीवाल की तारीख पर उनके वकील पहुंचे। सोनीपत की कोर्ट द्वारा अब अगली तारीख 31 मई, 2025 लगाई गई है। मालूम रहे कि  इससे पहले 17 फरवरी को उनकी जगह उनके अधिवक्ता संजीव नसीर ने कोर्ट में हाजिरी दी थी।

Haryana Weather News Today: इंद्रदेव होंगे मेहरबान, तपती गर्मी से हरियानवालों को मिलेगी राहत, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

एक्सईएन ने दर्ज कराई थी याचिका

सोनीपत सिंचाई विभाग के एक्सईएन आशीष कौशिक ने कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि केजरीवाल के बयान के बाद यमुना किनारे के गांवों के लोग विरोध में पहुंच गए थे। केजरीवाल ने कहा था कि हरियाणा सरकार ने यमुना में जहर मिलाया है, जिससे जानवरों और लोगों की मौत हो जाएगी, इसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था। विभाग ने स्थिति को संभालते हुए ग्रामीणों को शांत किया और स्पष्ट किया कि यह आरोप निराधार है।

अंबाला के साथ लगते शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर से लगातार हटाई जा रही बैरिकेडिंग, रास्ता आज खुलेगा या कल, संशय बरकरार

कोर्ट में लगाई ऑब्जेक्शन एप्लीकेशन

सीजीएम नेहा गोयल की कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की तरफ से दिल्ली से उनके वकील सोनीपत पहुंचे, जहां उनके वकील के द्वारा ऑब्जेक्शन एप्लीकेशन लगाई गई है। वकील ने कहा कि एमपी/एमएलए के खिलाफ मामले में कोर्ट के पास शिकायत की ट्रायल करने का अधिकार नहीं है।

उन्होंने बात रखते हुए कहा है कि इसके लिए स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई की जानी चाहिए। वहीं सरकार की तरफ से सरकारी वकील ने अपना पक्ष रखते हुए ऑब्जेक्शन एप्लीकेशन का रिप्लाई देने के लिए कोर्ट से समय मांगा है, इसी को लेकर 31 मई तारीख दी गई है।

हरियाणा के लोगों की खुल गई किस्मत, मकान बनाने के लिए आपके खाते में आएगी सीधी रकम, CM सैनी ने की बड़ी घोषणा