India News (इंडिया न्यूज़), Bahadurgarh House Blast : बहादुरगढ़ में शनिवार देर सायं एक मकान में हुए तेज धमाके में चार लोगों की मौत और एक गंभीर रूप से घायल होने का मामला पुलिस के लिए एक पहेली बना हुआ था। हालाँकि पुलिस इस मामले में हर हादसा और साजिश के साथ साथ अन्य कई और पहलुओं में गहनता से जाँच कर रही थी। पुलिस ने इस पहेली को मात्र 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया है। Bahadurgarh House Blast
Bahadurgarh House Blast : बहन और जीजा पर धोखे से जमीन हड़पने के आरोप
पुलिस जाँच में सामने आया है कि हादसे में घायल हरपाल ने ही अपने 3 बच्चों और पत्नी की हत्या की साजिश रची थी। हरपाल ने पहले सभी को नींद की गोलियां खिलाई और बाद में तेज धार हथियार से भी हमला किया और सभी की हत्या करने के बाद घर में पेट्रोल डालकर आग लगाई। पुलिस को घर से एक 12 पेज का सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें हरपाल ने अपनी बहन और जीजा पर धोखे से जमीन हड़पने के आरोप लगाए हैं। Bahadurgarh House Blast
Bahadurgarh House Blast : कई दिन से अवसाद में था हरपाल
जांच में सामने आया है कि हरपाल कई दिन से अवसाद में था। आरोपी की पहचान उत्तराखंड के रुद्रपुर निवासी ट्रांसपोर्टर हरपाल के रूप में हुई। मृतकों में हरपाल के दो बेटों जसकीरत और सुखविंदर सिंह, बेटी चहक कौर और पत्नी संदीप कौर शामिल हैं। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों का बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। वहीँ आरोपी हरपाल को पुलिस कल यानि सोमवार को कोर्ट में पेश करेगी।
आग लगाकर खुद भी सुसाइड करने का प्रयास किया
बता दें कि बहादुरगढ़ के सेक्टर 9 में एक घर के अंदर हुए ब्लास्ट के मामले में बड़ा यू टर्न सामने आया है। डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया घर में रहने वाले हरपाल सिंह ने ही अपनी पत्नी, दो बेटों और एक बेटी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया और बाद में घर में आग लगाकर खुद भी सुसाइड करने का प्रयास किया। हालांकि वह बच गया। बहादुरगढ़ पुलिस ने इस वारदात की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल की है।
डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि आरोपी पिछले लंबे समय से परेशान था। उसने वारदात से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था। इतना ही नहीं पुलिस को मृतकों के शवों पर तेज धार हथियार से चोट के निशान भी मिले। घर में पेट्रोल की बोतल भी पुलिस को बरामद हुई है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। Bahadurgarh House Blast
डिस्चार्ज होकर भाग निकला था आरोपी, पुलिस ने किया काबू
डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि आरोपी हरपाल को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक भेजा गया था। जहां से वह डिस्चार्ज होकर भाग निकला था। जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को पुलिस कल कोर्ट में पेश करेगी। डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि आरोपी का पैसों को लेकर भी कुछ विवाद अन्य लोगों से भी चल रहा था। अगर इस घटना के पीछे किसी और का भी हाथ सामने आया तो उससे भी पूछताछ की जाएगी। Bahadurgarh House Blast